लंका दौरे से पहले नए कोच पर कोहली का सीधा बयान

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
लंका दौरे से पहले नए कोच पर कोहली का सीधा बयान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टीम इंडिया के कोच पद के लिए कप्तान विराट कोहली के पंसदीदा रवि शास्त्री को नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही कोहली पर बेहतर प्रदर्शन का दबाव पड़ने लगा है। बुधवार को कोहली ने साफ कर दिया है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। नए कोच के साथ हमारा कॉर्डिनेशन ठीक है और इसका पॉजिटिव असर आने वाले मैचों पर देखने को मिलेगा। हम दोनों अच्छी तरह जानते हैं कि उनसे क्या उम्मीदें हैं।

कप्तान विराट ने श्रीलंका दौरे पर जाने से पहले बुधवार को संवाददाताओं से यह बातें कहीं। रवि शास्त्री के कोच पद संभालने के बाद पहली बार विराट कोहली ने प्रेसवार्ता में उनको लेकर कोई टिप्पणी की है। बता दें कि भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर 3 टेस्ट, पांच वन-डे मैच और 1 टी20 मैच खेलना है। बीसीसीआई ने भी कुंबले के इस्तीफा देने के साथ ही कह दिया था कि श्रीलंका दौरे से पहले टीम को कोच मिल जाएगा और हुआ भी कुछ ऐंसा ही।

कोहली ने कहा कि हम पहले भी रवि शास्त्री के साथ तीन साल तक काम कर चुके हैं, इसलिए हम दोनों के बीच तालमेल काफी अच्छा है। अब नए कोच और स्टाफ के बीच भी तालमेल बनाने में कोई ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी। कोहली ने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि हम दोनों एक साथ पहले भी काम कर चुके हैं तो हमें अब दोनों के बीच अंडरस्टैंडिग बिठाने पर मेहनत करने की जरूरत नहीं है। हमें एक प्लेटफार्म बनाना है आगे के लिए।

विराट कोहली ने कई अटकलें और बहुत सी बातें उड़ती हैं और ये चीजें मेरे नियंत्रण में नहीं हैं। इसलिए मैंने कहा कि मेरा काम फ़ील्ड पर प्रबंधन के साथ मिलकर सबसे अच्छी टीम बनाने का प्रयास करना है। मेरा प्रयास है कि फिल्ड पर बेहतर प्रदर्शन करूं और इसकी मैं कोशिश करता भी हूं।

कुंबले के साथ समीकरण असुविधाजनक

कोहली से कुंबले को लेकर कोई सीधा सवाल नहीं पूछा गया, लेकिन फिर भी उन्होंने स्वीकार किया था कि कप्तान के साथ उनका समीकरण "असुविधाजनक" बन गया था। हालांकि, खिलाड़ियों और सहायक कर्मचारियों के बीच संचार के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने कहा, "मुझे लगता है कि जीवन के हर कदम पर समझ और संचार काम करता है। हम जीवन के समान नियमों का पालन करते हैं, मैं हर जगह पर इनको पालन करता हूं।

Created On :   19 July 2017 6:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story