विराट के नाम एक और रिकॉर्ड, कोहली ने ठोंके टी-20 में सबसे तेज 2 हजार रन

विराट के नाम एक और रिकॉर्ड, कोहली ने ठोंके टी-20 में सबसे तेज 2 हजार रन
हाईलाइट
  • पारी के दौरान 8वां रन बनाते ही विराट ने टी-20 क्रिकेट में अपने 2 हजार रन पूरे कर लिए ।
  • विराट दुनिया के चौथे क्रिकेटर हैं जिन्होंने टी-20 में 2000 रन बनाए हैं।
  • विराट ने मैच में नाबाद 20 रनों की पारी खेली ।

डिजिटल डेस्क, मैनचेस्टर । रन मशीन के नाम से मशहूर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जने मंगलवार को मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली । विराट ने मैच में नाबाद 20 रनों की पारी खेली । पारी के दौरान 8वां रन बनाते ही विराट ने टी-20 क्रिकेट में अपने 2 हजार रन पूरे कर लिए । विराट दुनिया के चौथे क्रिकेटर हैं जिन्होंने टी-20 में 2000 रन बनाए हैं। 

 

Image result for virat

 

टी-20 में सबसे तेज 2 हजार रन 

 

विराट कोहली भले ही टी-20 क्रिकेट में 2000 रन बनाने वाले क्रिकेटरों की सूची में चौथे नंबर पर हैं लेकिन विराट ने ये उपलब्धि सबसे कम मैचों में हासिल की है। विराट ने महज 61 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की है । 

 

Related image

 

 

विराट से पहले T-20 में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम के नाम था जिन्होंने 67 मैचों में ये मुकाम हासिल किया था । 

 

 

Image result for martin guptill

 


मैक्कुलम के अलावा न्यूजीलैंड के ही मार्टिन गप्टिल भी टी-20 क्रिकेट में 2000 रन बना चुके हैं । मार्टिन गप्टिल ने 70वें मैच में ये उपलब्धि हासिल की थी।

 

Image result for shoaib malik batting

 

 

पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शोएब मलिक भी टी-20 क्रिकेट में 2000 रन बनाने का कारनामा कर चुके हैं । शोएब मलिक ने 99वें टी-20 मैच में ये उपलब्धि हासिल की थी ।

 

 

Image result for mitali raj batting

 

 
वहीं, महिला क्रिकेट में मिताली राज भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले में 2000 रन बना चुकी हैं । 

 

 

Image result for guptill-virat


 
गप्टिल से 250 रन पीछे विराट

 

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मार्टिन गप्टिल के नाम दर्ज हैं अब तक गप्टिल 2 हजार 271 रन बना चुके हैं । वहीं अगर विराट कोहली की बात की जाए तो वो गप्टिल से महज 250 रन पीछे हैं। 

 

Related image

 

2000 रन से 19 रन दूर "हिटमैन" रोहित 

 

विराट के बाद 2000 क्लब में शामिल होने वाले अगले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा होंगे । रोहित इस क्लब में शामिल होने से अब सिर्फ 19 रन दूर हैं ।  

 

Created On :   4 July 2018 5:53 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story