कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, वनडे में बनाए सबसे तेज 10,000 रन
- कोहली ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के सबसे तेज 10
- 000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
- कोहली ने यह उपलब्धी वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 81 रन बनाते ही हासिल कर ली।
- विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में 10
- 000 रन पूरे कर लिए हैं।
डिजिटल डेस्क, विशाखापतनम। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में 10,000 रन पूरे कर लिए हैं। कोहली ने यह उपलब्धी वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 81 रन बनाते ही हासिल कर ली। इसी के साथ ही उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के सबसे तेज 10,000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। कोहली ने 10,000 रन पूरे करने के लिए 205 वनडे इनिंग्स खेलीं, जबकि सचिन ने यह आंकड़ा छूने के लिए 259 इनिंग्स खेलीं थीं।
सबसे तेज 10 हजार रन बनाने के मामले में तीसरे नम्बर पर भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली मौजूद हैं। गांगुली ने इसके लिए 263 पारी खेली थी। कोहली इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पांचवें भारतीय और वर्ल्ड के 13वें बल्लेबाज बने। कोहली इससे पहले सबसे तेज 8000 और 9000 वनडे रन भी बना चुके हैं। कोहली के अब 213 वनडे मैचों की 205 पारियों में 59.62 की औसत से 10,076 रन हैं। इस दौरान उन्होंने 37 शतक और 48 अर्धशतक बनाए हैं। कोहली का वनडे में सर्वाधिक स्कोर 183 रन है, जो उन्होंने पाकिस्तान के विरुद्ध बनाए थे।
कोहली इसके अलावा डेब्यू के बाद सबसे कम समय में 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। कोहली ने 18 अगस्त, 2008 को वनडे डेब्यू किया था। इस हिसाब से उन्होंने 10 साल 67 दिनों में यह रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड "द वॉल" के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ के नाम था। द्रविड़ ने 10 साल 317 दिन में अपने 10 हजार रन पूरे किए थे।
कोहली ने इसके साथ ही भारतीय मैदानों पर 4000 रन भी पूरे कर लिए हैं। वह भारत के ग्राउंड पर सबसे तेज 4000 बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने इस दौरान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने 78वें वनडे पारी में यह रिकॉर्ड बनाया है, जबकि तेंदुलकर ने इसके लिए 92 पारी खेली थी। कोहली और तेंदुलकर के अलावा महेंद्र सिंह धोनी तीसरे नम्बर पर हैं। धोनी ने भारत में 4000 वनडे रन पूरे करने के लिए 99 पारी खेली।
विराट वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इसके लिए भी उन्होंने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विराट ने दूसरे वनडे में 47 रन पूरे करते ही रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली के वेस्टइंडीज के खिलाफ अब 29 मैच में 1684 रन हैं, वहीं तेंडुलकर के विंडीज के खिलाफ 39 मैचों में 1573 रन हैं।
Created On :   24 Oct 2018 5:10 PM IST