भारतीय कप्तान विराट कोहली ने देश छोड़ने वाले बयान पर दी सफाई

virat kohli give clarification over his statement of leave india
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने देश छोड़ने वाले बयान पर दी सफाई
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने देश छोड़ने वाले बयान पर दी सफाई
हाईलाइट
  • विराट ने कहा
  • सभी को अपनी पसंद की आजादी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने देश छोड़ने वाले बयान को लेकर भड़के प्रशंसकों को शांत करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि, सभी को अपनी पसंद की आजादी है। विराट ने एक फैन को ज्वाब देते हुए यह कह दिया था कि, यदि आप भारतीय क्रिकेटर्स को खेलते देखना पसंद नहीं करते हैं तो आपको देश छोड़ देना चाहिए। जिस पर लोगो ने विराट कोहली को ट्रोल करना शूरू कर दिया। 

हालांकि, अब बात को बड़ता देख विराट ने इस मामले पर अपनी बात रखी। उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, "मुझे लगता है कि ट्रोलिंग करना मेरे लिए नहीं है दोस्तों, मैं खुद ट्रोल होने से ही संतुष्ट हूं।" उन्होंने कहा, "मैंने सिर्फ ये बताने की कोशिश की थी के, कैसे उन्होंने उस कमेंट में "इन भारतीयों" शब्द का इसतमाल किया था और कुछ नहीं। मुझे अपनी-अपनी पसंद की आजादी से कोई परेशानी नहीं है। इस बात को हलके में लें और त्यौहार का अनंद लें, सभी के लिये प्यार और शांति। 

विराट ने सोमवार को अपने 30वें जन्मदिन के अवसर पर "विराट कोहली ऑफिशियल ऐप" लांच किया था। इस दौरान एक फैन ने उनसे बातचीत में यह कहा था की, विराट एक ओवर रेटेड बल्लेबाज हैं। मुझे उसकी बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं दिखता। मुझे इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज इन भारतीयों से ज्यादा पसंद आते हैं। 

इस पर कोहली ने जवाब देते हुए कहा था कि, मुझे आलोचनाओं से निजी तौर पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन भारत में रहते हुए कोई भारतीय खिलाड़ियों को पसंद नहीं करता, तो उसे देश में नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि तुम्हें भारत में रहना चाहिए।

आप क्यों इस देश में रह रहे हैं और दूसरे देशों के खिलाड़ीयों को पसंद कर रहे हैं ? मुझे इस पर कोई ऐतराज नहीं है कि तुम्हें मेरा खेल पसंद नहीं है। उन्होंने आगे कहा था, "हालांकि, मुझे नहीं लगता कि तुम्हें इस देश में रहकर दूसरी चीजों को पसंद करना चाहिए। आपको अपनी प्राथमिकताओं को सही करना चाहिए। 

Created On :   9 Nov 2018 10:20 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story