राजकोट टी-20 में धोनी की वजह से आउट हुए कोहली: सहवाग

virat kohli lost his wicket because of MS Dhoni slow batting says Virender Sehwag
राजकोट टी-20 में धोनी की वजह से आउट हुए कोहली: सहवाग
राजकोट टी-20 में धोनी की वजह से आउट हुए कोहली: सहवाग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शनिवार को राजकोट में हुए सीरीज के दूसरे टी-20 में टीम इंडिया को कीवियों के हाथों 40 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में हार के बाद से फॉर्मर कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी पर कई दिग्गज खिलाड़ी सवाल उठा चुके हैं। इसी कड़ी में अब टीम के फॉर्मर बैट्समैन वीरेंद्र सहवाग का नाम भी जुड़ गया है। सहवाग का कहना है कि दूसरे टी-20 में कैप्टन विराट कोहली एमएस धोनी की स्लो बैटिंग की वजह से आउट हो गए। उन्होंने कहा कि धोनी ने क्रीज पर आते ही बहुत सी बॉलें डॉट कर दी, जिस वजह से कोहली पर प्रेशर बढ़ा और बड़े शॉट खेलने के चक्कर में उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा। 


और क्या कहा सहवाग ने?


एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने आगे कहा कि "धोनी स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पा रहे थे, जिस वजह से कई सारे बॉलें डॉट हो गई। आखिरी में कोहली को रन रेट बढ़ाने के लिए बड़े शॉट खेलने पड़े, जिस वजह से उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा और हम मैच हार गए।" उन्होंने आगे कहा कि "धोनी अगर आते से ही स्ट्राइक रोटेट करते तो मैच का रिजल्ट कुछ और होता।" चैनल से बातचीत में सहवाग ने ये भी कहा कि "उन्हें नहीं लगता कि धोनी टी-20 में यंग प्लेयर्स के लिए रास्ता रोक रहे हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि टी-20 में धोनी को खिलाने या न खिलाने का डिसीजन कैप्टन या कोच को लेना होगा।"


सहवाग की धोनी को एडवाइज़


इसके आगे बातचीत में सहवाग ने टी-20 में खेलने के लिए एमएस धोनी को एडवाइज़ भी दी। उन्होंने कहा कि "टीम में धोनी को अपने रोल को समझना होगा। बड़े टारगेट का पीछा करते हुए धोनी को शुरू से ही तेजी से रन बनाने पड़ेंगे। टीम मैनेजमेंट को भी ये बात धोनी को बतानी चाहिए।" सहवाग ने आगे ये भी कहा कि "टीम इंडिया को अभी एमएस धोनी की जरुरत है, टी-20 में भी। धोनी टाइम पर आने पर रिटायरमेंट ले लेंगे और किसी यंग प्लेयर का रास्ता नहीं रोकेंगे।" 


लक्ष्मण और अगरकर ने उठाए थे सवाल


राजकोट टी-20 में स्लो स्टार्ट होने के बाद टीम इंडिया के फॉर्मर प्लेयर वीवीएस लक्ष्मण और अजीत अगरकर ने धोनी के सिलेक्शन को लेकर सवाल उठाए थे। टी-20 में धोनी के सिलेक्शन पर लक्ष्मण ने कहा था कि राजकोट टी-20 में कोहली की स्ट्राइक रेट जहां 160 थी, वहीं धोनी 80 के स्ट्राइक रेट से खेल रहे थे। जो उस वक्त काफी नहीं था, क्योंकि उस वक्त टीम इंडिया बड़े टारगेट का पीछा कर रही थी।" उन्होंने आगे कहा कि "मुझे लगता है कि अब वक्त आ गया है कि एमएस धोनी टी-20 में नए खिलाड़ियों को मौका दे। ये युवाओं के लिए काफी जरूरी है, क्योंकि इसके जरिए वो इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी जगह बना सकते हैं, जबकि धोनी अभी भी वनडे क्रिकेट में अच्छा खेल रहे हैं।" वहीं धोनी के प्रदर्शन पर अजीत आगरकर का भी ऐसा ही कुछ कहना था। उन्होंने कहा था कि "अब टीम इंडिया को टी-20 के लिए ऑप्शन तलाश लेना चाहिए। हालांकि वनडे मैचों में धोनी का प्रदर्शन अच्छा है। 


राजकोट में धोनी ने बनाए थे 49 रन


शनिवार को राजकोट में हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में टीम इंडिया को 40 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 196 रन बनाए। जिसके जवाब में टीम इंडिया 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 157 रन ही बना सकी। इस मैच में एमएस धोनी ने 37 बॉलों पर 49 रनों की इनिंग खेली। धोनी जब बैटिंग करने आए, तब उनकी शुरुआत काफी धीमी थी और विराट और धोनी मिलकर सिर्फ सिंगल-डबल ही खेल रहे थे। जबकि उस समय टीम इंडिया को तेज खेलने की जरुरत थी। धोनी ने आखिरी के 19वें और 20वें ओवर में तेजी दिखाते हुए रन बनाए, हालांकि उनकी शुरुआत काफी धीमी थी। 

Created On :   7 Nov 2017 10:16 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story