कानपुर वनडे में विराट कोहली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क, कानपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे मैच में विराट कोहली ने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारतीय कप्तान कोहली ने 204 मैच में सबसे तेज 9 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड कामय कर दिया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड द.अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम है, जो उन्होंने इस साल की शुरुआत में बनाया था। डिविलियर्स ने 214 मैचों की 205 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया था।
कानपुर वनडे से पहले विराट ने 201 वनडे मैचों की 193 पारियों में 8917 रन बनाए थे। विराट कोहली के अलावा सबसे तेज 9 हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज सौरव गांगुली के अलावा शीर्ष 10 की सूची में सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ आते हैं। इस लिस्ट में द.अफ्रीका के जैक कैलिस और एबी डिविलियर्स और वेस्टइंडीज से ब्रायन लारा और क्रिस गेल भी हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे मैच में 83 रन पूरे करते ही कप्तान विराट कोहली ने इतिहास रच दिया। इस मैच में कोहली ने 106 गेंद में 1 छक्का और 9 चौकों की मदद से 113 रन बनाए हैं। फैन्स को यही उम्मीद होगी कि विराट बतौर कप्तान शानदार खेल दिखाकर न सिर्फ यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएं, बल्कि लगातार सातवीं सीरीज जीत भी दर्ज करें। 2017 में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वह इकतौले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इस कैलेंडर वर्ष में 1000 से ज्यादा रन बनाए हों।
विराट कोहली ने डेब्यू मैच से लेकर अब तक वनडे में औसत 40 से नीचे नहीं गिरने दिया है। वह 78.83 की औसत से इस साल अब तक 1347 रन बना चुके हैं। पिछले साल उनका वनडे में औसत 92.37 था। 2017 की शुरुआत में एबी डिविलियर्स पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे तेज 9 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ 214वां वनडे खेलते हुए डिविलियर्स ने यह मुकाम हासिल किया था। इसी के साल वह 18वें ऐसे बल्लेबाज बन गए थे, जिन्होंने 9 हजार से ज्यादा रन बनाए हों।
Created On :   29 Oct 2017 5:33 PM IST