टीम इंडिया में भी होती है रैगिंग, वीडियो हुआ वायरल

- इंग्लैंड दौरे के लिए क्रुणाल पंड्या और तेज गेंदबाज दीपक चाहर को पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है।
- इनकी सीनियर खिलाड़ियों ने जमकर खिल्ली उड़ाई ।
- जिसमें ड्रेसिंग रूम में जूनियर खिलाड़ियों की रैगिंग होती नजर आ रही है।
- टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया है
डिजिटल डेस्क, लंदन । इंग्लैंड दौरे का शानदार आगाज करने के बाद टीम इंडिया इन दिनों दूसरे टी-20 मैच की तैयारियों में जुटी हुई है और जमकर मस्ती भी कर रही है । हाल ही में टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें ड्रेसिंग रूम में जूनियर खिलाड़ियों की रैगिंग होती नजर आ रही है। इंग्लैंड दौरे के लिए क्रुणाल पंड्या और तेज गेंदबाज दीपक चाहर को पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है जिनकी सीनियर खिलाड़ियों ने जमकर खिल्ली उड़ाई ।
Deepak Chahar and @krunalpandya24 raging in front of head coach @RaviShastriOfc by team india at Old Trafford, England. #ENGvIND pic.twitter.com/ISo50mHJJd
— Vikash Gaur (@thevikashgaur) July 4, 2018
जब सीनियर्स ने ली जूनियर्स की रैगिंग
वैसे तो रैगिंग का नाम सुनते ही मन में तरह तरह के ख्याल आते हैं लेकिन जब आप टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में हुई रैगिंग के इस वीडियो को देखेंगे तो अपने आप को हंसने से नहीं रोक पाएंगे। दरअसल टीम इंडिया में इंग्लैंड टूर के लिए टीम में शामिल किए गए दीपक चाहर और क्रुणाल पंड्या की सीनियर्स खिलाड़ियों ने जिस तरह से खिल्ली उड़ाई वो आपको आपके कॉलेज के दिनों की याद दिला देगा । दोनों खिलाड़ियों को कुर्सी पर खड़ा किया गया और फिर उनसे उनका इंट्रो लिया गया। पहले नंबर आया दीपक चाहर का । दीपक चाहर के कुर्सी पर खड़े होते ही सीनियर खिलाड़ियों ने उनसे पूछा कि तुम कहां से हो और कैसा लग रहा है? चहर ने जवाब दिया मेरा नाम दीपक चहर है । आगरा से हूं वैसे खेलता राजस्थान से हूं, सबका सपना होता है कि हिंदुस्तान को रीप्रेजेंट करें, आप सभी के साथ खेलकर बहुत अच्छा लगेगा।
क्रुणाल पंड्या को पड़ी "डांट"
दीपक चाहर के बाद क्रुणाल पंड्या की बारी आई, जैसे क्रुणाल कुर्सी पर चढ़े तो सारे खिलाड़ी हंसने लगे । कुर्सी पर चढ़ते ही क्रुणाल ने कहा मुझे बहुत अच्छा लग रहा है । जिसके बाद पीछे से खिलाड़ी ने कहा पहले अपना नाम बताओ, तो पंड्या ने कहा मेरा नाम क्रुणाल पंड्या है, मैं बड़ोदा गुजरात से हूं, जो इंडिया में है । इल फनी रैगिंग का वीडियो शिखर धवन ने शेयर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये वीडियो पोस्ट किया है.
Created On :   5 July 2018 10:38 AM IST