NADA के एंटी डोपिंग अपील पैनल के मेंबर बने सहवाग, लांबा को भी जिम्मेदारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन क्रिकेट टीम के फॉर्मर बैट्समैन वीरेंद्र सहवाग को अब एक और नई जिम्मेदारी मिल गई है। सहवाग को नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) के एंटी डोपिंग अपील पैनल (NDAP) का मेंबर बनाया गया है। इसके साथ ही दिल्ली के पूर्व खिलाड़ी विनय लांबा को भी इस पैनल का मेंबर बनाया गया है। 6 मेंबर्स वाले इस पैनल की अगुआई रिटायर्ड जज आरवी ईश्वर करेंगे।
और कौन-कौन हैं शामिल?
सहवाग और लांबा के अलावा एंटी डोपिंग अपील पैनल में सीनियर एडवोकेट विभा दत्ता माखीजा, डॉ. नवीन डांग और हर्ष महाजन को भी शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को पैनल की 2 घंटे तक मीटिंग भी हुई थी, लेकिन सहवाग उसमें शामिल नहीं हो पाए थे। बता दें कि विनय लांबा 1967 से 1981 के दौरान दिल्ली की तरफ से 76 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं।
NDDP के मेंबर्स भी हुए अपॉइंट
NADA ने इसके साथ ही एंटी डोपिंग डिसिप्लिनरी पैनल (NDDP) के मेंबर्स को भी अपॉइंट किया है। इस पैनल में कुंजरानी देवी (वेटलिफ्टिंग), अखिल कुमार (बॉक्सिंग) रीत अब्राहम (एथलेटिक्स), जगबीर सिंह (हॉकी) और रोहित राजपाल (टेनिस) जैसे खिलाड़ी को शामिल किया गया है। इस पैनल के हेड सेशन कोर्ट के रिटायर्ड जज कुलदीप सिंह होंगे। इन सबके अलावा NDDP में मानिक डोगरा (एडवोकेट), नलिन कोहली (एडवोकेट), बीना गुप्ता (एडवोकेट), सुरभि गुप्ता (एडवोकेट), विनोद डोगरा, डॉ. अंकित शर्मा और डॉ. चेंगप्पा को भी जगह दी गई है।
कुंजरानी देवी पर लग चुका है डोपिंग का आरोप
वटेलिफ्टिंग में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाली कुंजरानी देवी इकलौती भारतीय महिला हैं। कुंजरानी देवी ने कई बड़े टूर्नामेंट्स में भारत के लिए मेडल जीते हैं। उनके इसी कंट्रीब्यूशन के लिए एंटी डोपिंग डिसिप्लिनरी पैनल का मेंबर बनाया गया है, लेकिन कुंजरानी देवी खुद एक बार डोपिंग के आरोप झेल चुकी हैं। साल 2001 में कुंजरानी देवी पर "एनाबोलिक स्टेयरॉयड" का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद उनपर 6 महिने तक खेल खेलने पर बैन लगा दिया था।
Created On :   10 Nov 2017 1:04 PM IST