twitter पर हिंदी दिवस की बधाई देकर बुरे फंसे सहवाग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज पूरे देश में हिंदी दिवस मनाया जा रहा है। सुबह से लोग अपने दोस्तों को हिंदी में मैसेज भेज रहे हैं। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट twitter पर भी #हिंदी_दिवस ट्रेंड कर रहा है। ऐसे में हमेशा हर मुद्दे पर ट्वीट करने वाले इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व बैट्समैन वीरेंद्र सहवाग ने अपने फैंस को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देने का मन बनाया और हिंदी दिवस की बधाई दी, लेकिन इस बीच सहवाग एक बड़ी गलती कर बैठे जिसके बाद यूजर्स ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया।
सहवाग ने क्या गलती की?
दरअसल, सहवाग ने twitter पर सुमित्रानंदन पंत की एक लाइन को शेयर करते हुए एक ट्वीट किया, "हिन्दि हमारे राष्ट्र की अभिव्यक्ति का सरलतम स्त्रोत है! जो बात हिंदी में है वो किसी और में नहीं! 17 Sept. को हिंदी कमेंट्री!"
हिन्दि हमारे राष्ट्र की अभिव्यक्ति का सरलतम स्त्रोत है ! जो बात हिंदी में है वो किसी और में नही! 17 Sept. को हिंदी कमेंट्री !#HindiDiwas . pic.twitter.com/Es30ijpczn
— Virender Sehwag (@virendersehwag) 14 September 2017
हिन्दी *
— Virender Sehwag (@virendersehwag) 14 September 2017
अब इस ट्वीट में सहवाग ने एक नहीं बल्कि 2-2 गलतियां की। पहली तो "हिंदी" को "हिन्दि" लिखा और दूसरा "स्रोत" को "स्त्रोत" लिखा। इसमें खास बात ये भी है कि सहवाग ने पहला "हिन्दि" तो गलत लिखा, लेकिन दूसरा "हिंदी" सही लिखा। हालांकि थोड़ी ही देर बाद सहवाग ने अपनी इस गलती को सुधार लिया और एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने "हिंदी*" लिखा, लेकिन "स्त्रोत" वाली गलती पर सहवाग का दोबार ध्यान भी नहीं गया।
सहवाग का उड़ा मजाक
सहवाग की इस गलती के बाद twitter पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और उन्हें "हिंदी" लिखना सिखाने लगे। twitter पर फरीद आलम नाम के शख्स ने ट्वीट किया और लिखा कि, "हिंदी और स्रोत की वर्णमाला तो सही लिख लो देशभक्त। बकलोली करते हो और फर्जी तारीफ करते हो हिंदी की।" वहीं एक और यूजर ने लिखा, "भारत में हर भाषा पाई जाती है, लेकिन "हिन्दि की मन्दि" कहीं भी नहीं।" हालांकि कुछ लोग सहवाग के समर्थन में भी आए और उन्होंने कहा कि गलतियां किसी से भी हो सकती है, हम इंसान है भगवान नहीं।
Created On :   14 Sept 2017 3:56 PM IST