ला लीगा में इस्तेमाल होगा वर्चुअल स्टैंड, फैन ऑडियो

Virtual stand, fan audio to be used in La Liga
ला लीगा में इस्तेमाल होगा वर्चुअल स्टैंड, फैन ऑडियो
ला लीगा में इस्तेमाल होगा वर्चुअल स्टैंड, फैन ऑडियो

मेड्रिड, 8 जून (आईएएनएस)। स्पेनिश लीग ला लीगा ने कहा है कि 2019-20 सीजन के बाकी बचे 11 मैचों के दिन दर्शकों को घर बैठे-बैठे वर्चुअल स्टेडियम में दिखाया जाएगा और फैन्स का शोर भी सुनाई देगा।

कोविड-19 महामारी के कारण मार्च से ही स्थगित पड़ी ला लीगा 11 जून से दोबारा शुरू होने जा रही है। एहतियातन सभी मुकाबले खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहले मैच में सेविला का सामना रियल बेतिस से होगा।

ला लीगा ने बयान में कहा, मैचों के प्रसारण में तकनीक का इस्तेमाल करके खाली स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी दिखाई जाएगी। वर्चुअल फैन्स होम टीम का कलर पहने नजर आएंगे। मैच जब रोका जाएगा, तब वर्चुअल दर्शकों की जगह पूरा स्टेडियम होम टीम के कलर में रंगा नजर आएगा। इस दौरान अलग-अलग संदेश भी दिखाए जाएंगे।

बयान के अनुसार, इस तरह मैचों का प्रसारण करने से दर्शकों को स्टेडियम में मैच न देख पाने की कमी महसूस नहीं होगी। क्योंकि उन्हें हर गोल पर दर्शकों का वही पुराना शोर सुनाई देगा।

- -आईएएनएस

Created On :   8 Jun 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story