विशाखापट्टनम टेस्ट : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 203 रनों से हराया

Visakhapatnam Test: India beat South Africa by 203 runs
विशाखापट्टनम टेस्ट : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 203 रनों से हराया
विशाखापट्टनम टेस्ट : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 203 रनों से हराया

विशाखापट्टनम, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने यहां एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन रविवार को दक्षिण अफ्रीका को 203 रनों से हरा दिया।

भारत ने इसके साथ ही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 502 रनों पर घोषित की थी। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 431 रन बनाए।

भारतीय टीम दूसरी पारी में 71 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी और उसने दूसरी पारी में चार विकेट पर 323 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 395 रनों का लक्ष्य रखा।

दक्षिण अफ्रीकी टीम इसके जवाब में 63.5 ओवर में 191 रनों पर सिमट गई और उसे 203 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा।

टीम के लिए डेन पिएड्ट 107 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 56 और सेनुरान मुतुसामी 108 गेंदों पर पांच चौके की मदद से 49 रनों का योगदान दिया। मेहमान के चार बल्लेबाज खाता खोले बिना आउट हुए।

भारत की ओर से शमी ने पांच जबकि जडेजा ने चार विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन ने भी एक विकेट लिया।

Created On :   6 Oct 2019 2:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story