PKL: बंगाल वॉरियर्स ने तमिल थलाइवाज को पीटा, गुजरात ने भी पुणे को दी मात

Vivo Pro Kabaddi league Bengal warriors beats tamil thalaivas
PKL: बंगाल वॉरियर्स ने तमिल थलाइवाज को पीटा, गुजरात ने भी पुणे को दी मात
PKL: बंगाल वॉरियर्स ने तमिल थलाइवाज को पीटा, गुजरात ने भी पुणे को दी मात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Vivo Pro Kabaddi League के सीजन-5 में शुक्रवार को बंगाल वॉरियर्स ने तमिल थलाइवाज को 4 पॉइंट्स से हरा दिया। वहीं इससे पहले एक मुकाबले में गुजरात फॉर्चुनजॉइंट्स ने पुनेरी पल्टन को उसके ही घर में बुरी तरह से हरा दिया। इस मैच में गुजरात ने पुणे को 24 पॉइंट्स से मात दी। 

Bengal Warriors vs Tamil Thalaivas

Image result for bengal warriors vs tamil thalaivas

छत्रपति शिवाजी कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को बंगाल वॉरियर्स और तमिल थलाइवाज के बीच मैच हुआ। इस मैच में वॉरियर्स ने थलाइवाज को 4 पॉइंट्स से मात दी। थलाइवाज की तरफ से कैप्टन अजय ठाकुर ने शानदार खेल दिखाते हुए 14 पॉइंट्स बटोरे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। वहीं बंगाल की तरफ से मनिंदर सिंह ने 12 रेड पॉइंट्स लिए। शुरुआत में ही दोनों टीमें शानदार खेल रही थी और बराबरी पर थी, लेकिन 27वें मिनट में बंगाल ने 3 पॉइंट्स के साथ बढ़त बनाते हुए स्कोर को 19-22 पर ला दिया। इसके बाद थलाइवाज के पास वापसी करने का मौका नहीं मिला और बंगाल ने थलाइवाज को 34-30 से मात दे दी। 

Gujarat Fortunegiants vs Puneri Paltan

वहीं इससे पहले गुजरात ने पुणे को उसके ही घर में 24 पॉइंट्स से हरा दिया। शुक्रवार को पुनेरी पल्टन पहली बार अपने घर में खेल रही थी और उसे पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में गुजरात की तरफ से सुकेश हेगड़े ने 15 पॉइंट्स लिए जबकि पुणे के सुरेश कुमार ने 6 पॉइंट्स हासिल किए। शुरुआत में पुनेरी पल्टन ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन बाद में वो गुजरात के सामने नहीं टिक सकी। पहले हाफ का गेम खत्म होने तक स्कोर 17-7 तक पहुंच गया। इसके बाद पुणे को वापसी का मौका ही नहीं मिला और आखिर में गुजरात में पुनेरी पल्टन को 44-20 से करारी शिकस्त दी। 

Created On :   14 Oct 2017 4:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story