वार्नर ने पूरे किए 7000 टेस्ट रन

Warner completed 7000 test runs
वार्नर ने पूरे किए 7000 टेस्ट रन
वार्नर ने पूरे किए 7000 टेस्ट रन

पर्थ, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने टेस्ट मैचों में 7000 रन पूरे कर लिए हैं।

वार्नर ने न्यूजीलैंड के साथ यहां जारी दिन-रात के टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को यह मुकाम हासिल किया।

वार्नर ने 82वें टेस्ट मैच में यह मुकाम हासिल किया। वह 7000 या उससे अधिक रन बनाने वाले 12वें आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं।

वार्नर ने 151 पारियों में सात बार नाबाद रहते हुए 48.65 के औसत से 7000 रन बनाए। उनके नाम 23 शतक और 30 अर्धशतक हैं। वार्नर का सर्वोच्च व्यक्तिगत योग नाबाद 335 रन है, जो उन्होंने बीते महीने पाकिस्तान के खिलाफ बनाए थे।

रिकी पोंटिंग ने 168 टेस्ट मैचों में आस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक 13, 378 रन बनाए हैं। इसके बाद एलन बार्डर (11,174) और स्टीव वॉ (10,927) का स्थान है।

Created On :   14 Dec 2019 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story