डब्ल्यूबीबीएल : सोफी डेवाइल प्लेअर ऑफ द टूर्नामेंट चुनी गईं

By - Bhaskar Hindi |24 Nov 2020 1:00 PM IST
डब्ल्यूबीबीएल : सोफी डेवाइल प्लेअर ऑफ द टूर्नामेंट चुनी गईं
हाईलाइट
- डब्ल्यूबीबीएल : सोफी डेवाइल प्लेअर ऑफ द टूर्नामेंट चुनी गईं
मेलबर्न, 24 नवंबर (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड की बल्लेबाज सोफी डेवाइन को महिला बिग बैश लीग के छठे संस्करण का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है।
पर्थ स्कॉचर्स के लिए खेलने वाली सोफी महिला लीग के इतिहास की पहली ऐसी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लगातार दूसरे साल यह खिताब जीता है।
सोफी ने इस साल 31 वोट हासिल किए। मेलबर्न स्टार्स की कप्तान मेग लेनिंग और सिडनी थंडर्स की ऑलराउंडर हीदर नाइट भी इस खिताब की दौड़ में थीं।
सोफी ने इस साल 56 के औसत से कुल 448 रन बनाए। इस सीजन में सोफी ने 18 छक्के लगाए और इस तरह वह महिला लीग के इतिहास में 100 छक्के लगाने वाली एकमात्र खिलाड़ी बनीं।
10 मैचों में सोफी को कुल 10 प्लेअर ऑफ द मैच अवार्ड मिले। इस दौरान सोफी ने तीन अर्धशतक और एक शतक लगाया।
जेएनएस
Created On :   24 Nov 2020 6:30 PM IST
Tags
Next Story