हम प्रीमियर लीग में दोबारा खेलने को तैयार : डेनियल स्टरिज
लंदन, 11 अगस्त (आईएएनएस)। लिवरपूल और चेल्सी के लिए खेल चुके डेनियल स्टरिज इंग्लिश प्रीमियर लीग में वापसी करना चाहते हैं।
स्टरिज मार्च से बिना किसी क्लब के हैं। उन्होंने तुर्की के क्लब ट्राबजोनस्पोर के साथ करार खत्म किया था।
स्टरिज ने स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, हमारे पास पूरे विश्व में खेलने के विकल्प हैं, लेकिन मैं इंग्लिश खिलाड़ी हं, लेकिन मैं हमेशा प्रीमियर लीग में खेलना पसंद करूंगा।
स्टरिज मैनचेस्टर सिटी और वेस्ट ब्रोमविच अल्बियोन के लिए भी खेल चुके हैं।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मैं प्रीमियर लीग को काफी कुछ दे सकता हूं। मैं यह कहूंगा कि यह मेरी प्राथमिकता है। मुझे लगता है कि मेरा काम अधूरा है, इसलिए मैं वहां जाना चाहता हूं और खेलना चाहता हूं। मैं दूसरी लीगों में भी खेलना चाहता हूं, लेकिन मैं इंग्लैंड में वापस आना चाहता हूं।
एकेयू/एसजीके
Created On :   11 Aug 2020 8:00 PM IST