गोपीचंद ने कहा- हमें प्रक्रिया पर ध्यान देना चाहिए

We should focus on the process: Gopichand
गोपीचंद ने कहा- हमें प्रक्रिया पर ध्यान देना चाहिए
गोपीचंद ने कहा- हमें प्रक्रिया पर ध्यान देना चाहिए

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। भारतीय बैडमिंटन टीम के कोच पुलेला गोपीचंद को लगता है कि पूर्णबंदी की यह स्थिति यह समझने में मदद कर सकती है कि हमें हमेशा लक्ष्य पर ही सवार नहीं रहना चाहिए, बल्कि प्रक्रिया पर ध्यान देना चाहिए। मुंबई मिरर ने गोपीचंद के हवाले से लिखा, यह खिलाड़ियों के लिए भी एक जैसी स्थिति है। मैं यह बात बहुत पहले से कह रहा हूं। मुझे लगता है कि हम सभी लक्ष्य के पीछ ही भागते हैं और हम भागते हैं अगले सप्ताह, अगले महीने और अगले साल के पीछे.. खासकर जब हमारे करियर की बात आती है तब।

गोपीचंद ने कहा, बल्कि यह उल्टा होना चाहिए। आपको प्रक्रिया पर ध्यान देना चाहिए। सुबह उठो और इस दिन अपना सर्वश्रेष्ठ करो। हर चीज सही होगी। इस समय कोविड-19 के कारण लॉकडाउन है और इसी कारण सभी तरह की गतिविधियां बंद हैं। गोपीचंद ने साथ ही लोगों को सलाह दी है कि कोविड-19 के खबरों से पूरे समय उलझे नहीं रहें।

उन्होंने सलाह देते हुए कहा, आपको एक दूरी बनानी होगी। आपको स्थिति में इतना ज्यादा घुसना नहीं चाहिए कि यह आपको मानसिक तौर पर असर करे। एक गुरु ने कहा कि आपको समस्या को इस तरह से देखना चाहिए जैसे कि यह यह पड़ोसी की समस्या है। इसमें ज्यादा घुसे नहीं। आपको खबर को रिपोर्ट करने की जररूत है, यह आपका काम है। यह नौकरी है, लेकिन इसमें इतना नहीं घुसें कि यह आपकी नींद उड़ा दे।

 

Created On :   19 April 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story