हम हैंडरसन की चोट का आंकलन करेंगे : क्लॉप

We will assess Hendersons injury: Klopp
हम हैंडरसन की चोट का आंकलन करेंगे : क्लॉप
हम हैंडरसन की चोट का आंकलन करेंगे : क्लॉप
हाईलाइट
  • हम हैंडरसन की चोट का आंकलन करेंगे : क्लॉप

लंदन, 9 जुलाई (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) चैंपियन लिवरपूल के कोच जुर्गेन क्लॉप ने कहा है कि वह कप्तान जॉर्डन हैंडरसन की चोट की समीक्षा करेंगे। हैंडरसन प्रीमियर लीग में ब्राइटन के खिलाफ 3-1 की जीत में चोटिल हो गए थे।

क्लॉप ने स्काई स्पोटर्स से कहा, मुझे नहीं पता कि यह वास्तव में क्या है। लेकिन यह घुटने की चोट जैसा दिखता है। हम इसे देखेंगे। हमें उनके चोट का स्कैन करना होगा।

मैच के बाद जब संवाददाता सम्मेलन में क्लॉप से पूछा गया कि क्या हैंडरसन मैच समाप्त होने के बाद बैसाखी पर स्टेडियम से बाहर गए थे, कोच ने कहा, मुझे नहीं पता। मैच के बाद ही हमारा संवादाता सम्मेलन था, इसलिए मुझे नहीं पता कि वह कैसे बाहर आए।

क्लॉप ने ब्राइटन पर मिली जीत को लेकर कहा, उनके (ब्राइटन के) लिए हम तैयार थे। हमारे पास एक सुपर समाधान था और मुझे यह पसंद आया कि हमने इसे कैसे किया। दूसरी टीम क्या करती है, इसका हमारी टीम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। हमें अपना काम करना होगा।

- -आईएएनएस

Created On :   9 July 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story