VIDE0 : जब मैदान पर थम गई सबकी सांसें

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 9:55 AM IST
VIDE0 : जब मैदान पर थम गई सबकी सांसें
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। इग्लैंड में नेटवेस्ट टी20 मैच के दौरान नाॉटिघम के तेज गेंदबाज ल्यूक एक हादसे का शिकार हो गये। दरअसल बर्मिंघम बीयर्स के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे ल्यूक फ्लेचर बल्लेबाज के लगाये एक शॉट से घायल हो गये। बल्लेबाज ने जैसे ही शॉट लगाया गेंद ल्यूक के सिर पर आकर लगी। ल्यूक गेंद लगते ही जमीन पर गिर गये। इससे वहां मौजूद खिलाड़ी सन्न रह गए। इसके बाद अंपायर ने फिजियो को बुलाया। हादसे के चलते 30 मिनट के लिए मैच रोक दिया गया।
हादसे के बाद फ्लेचर को फौरन अस्पताल ले जाया गया । हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, लेकिन इस हादसे ने मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ियों और दर्शकों की सांसें रोक दी थीं।
Created On :   9 July 2017 6:10 PM IST
Next Story