टीवी शो में चहल ने खोले दिल के राज, खास दोस्त के बारे में भी बताया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल हाल ही के दिनों में गौरव कपूर के शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियन में पहुंचे जहां उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बातें की। शो के दौरान चहल ने खिलाड़ियों से अपने रिश्ते को लेकर काफी मजेदार बातें बताईं। चहल ने एक तरफ जहां टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनके रिश्तों के बारे में बताया तो वहीं पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी से रिश्ते के बारे में भी खुलासे किए। शो में चहल ने अपने उस खास दोस्त के बारे में भी बताया जो विदेश में रहने के बावजूद उनके दिल के काफी करीब है।
कप्तान विराट से गहरा रिश्ता
ब्रेकफास्ट विथ चैंपियन शो में पहुंचे यजुवेन्द्र चहल ने एक बार फिर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की। चहल ने कहा कि विराट भैया मुझे फील्ड और फील्ड के बाहर काफी प्रेरित करते हैं। उन्होंने कई बार मेरी मदद की है, वो हमेशा कहते हैं कि मेरी लाइफ बदल गई है और मुझे फिट रहना है। ये विराट कोहली की ही सीख का नतीजा है कि मैं अब फिटनेस का महत्व समझ गया हूं और वर्कआउट के बाद खुद ज्यादा बेहतर महसूस करता हूं।
"माही को पसंद नहीं सर कहलाना"
यजुवेन्द्र चहल ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी से भी खुद के रिश्तों के बारे में खुलकर बात की। चहल ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी से पहली बार मिलना किसी भी नए क्रिकेटर के लिए डराने वाला हो सकता है। धोनी एक लीजेंड हैं और उनकी वर्ल्ड क्रिकेट में बेहद इज्जत है लेकिन अगर बात धोनी के स्वभाव की करें तो वो बेहद सरल, सहज और कूल रहने वाले लोगों में से हैं। चहल ने बताया कि उन्होंने धोनी के ही नेतृत्व में डेब्यू किया था, तब वह धोनी को माही सर कहा करते थे। चहल ने कहा कि वो जब जिंबाब्वे में पहली बार धोनी की कप्तानी में खेलने पहुंचे तो वो दोनी को माही सर कहा करते थे तब धोनी ने कहा कि उन्हें माही, धोनी, महेन्द्र सिंह धोनी या भाई कहो, लेकिन सर मत कहो।
एंड्रयू साइमंड्स की पत्नी से है दोस्ती
शो के दौरान चहल ने पूर्व ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर एंड्रयू सायमंड्स के साथ करीबी रिश्तों के बारे में भी बताया। चहल ने बताया, मैंने और एंड्रयू साइमंड्स ने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए काफी समय एक साथ गुजारा है। हम एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं और अक्सर एक दूसरे पर फोन और मैसेज पर बातें करते हैं इतना ही नहीं साइमंड्स की पत्नी से भी मेरी अच्छी दोस्ती है। साइमंड्स और उनकी पत्नी मुझे "एप्पल" कहकर बुलाते हैं। चहल ने बताया कि उनके हल्के बाइसेप्स की वजह से दोनों ने उन्हें यह नाम दिया है।
Created On :   5 Jun 2018 10:10 AM IST