जब धोनी ने रैना से कहा, दाढ़ी सफेद हो गई है

When Dhoni told Raina, the beard has turned white
जब धोनी ने रैना से कहा, दाढ़ी सफेद हो गई है
जब धोनी ने रैना से कहा, दाढ़ी सफेद हो गई है

चेन्नई, 9 मई (आईएएनएस)। आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्विटर पर एक पुराना वीडियो पोस्ट किया है जिसमें महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना के अलावा टीम के सपोर्ट स्टाफ के सदस्य दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में धोनी रैना पर एक मजाकिया टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं ।

वीडियों में रैना पहले अकेले खड़े हुए होटल में लगी तस्वीरों को देख रहे हैं और फिर पीछे से धोनी आते हैं। दोनों गले मिलते हैं। तब धोनी रैना से कहते हैं, दाढ़ी सफेद हो गई है। इसके बाद सभी लोग हंसने लगते हैं।

फ्रेंचाइजी ने इस वीडियो के साथ लिखा, आसमान की तरह। महेंद्रसिंह धोनी, सुरेश रैना।

चेन्नई सुपर किंग्स ने मार्च में ही अपना ट्रेनिंग कैम्प शुरू कर दिया था, लेकिन इसके बाद कोरोनावायास के कारण इसे खत्म करना पड़ा।

Created On :   9 May 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story