Video: जब कीवियों के सामने मात्र 79 पर ढेर हो गई थी टीम इंडिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच अभी टी-20 की सीरीज खेली जा रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 में इंडिया का रिकॉर्ड खराब ही था, लेकिन मौजूदा सीरीज का पहला मैच 53 रन से जीतकर टीम इंडिया ने उस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। मौजूदा सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच 5 बार टी-20 मैच खेले जा चुके थे, लेकिन एक भी मैच टीम इंडिया नहीं जीत पाई थी। इन 5 मैचों में टीम इंडिया की सबसे खराब हालत मार्च-2016 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में हुई थी। टी-20 वर्ल्ड कप का एक मैच इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया, जिसमें कीवियों के 127 रन के टारगेट के मुकाबले टीम इंडिया सिर्फ 79 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई थी। आज हम आपको उसी मैच के बारे में बताने जा रहे हैं, जब कोहली-धोनी जैसे खिलाड़ियों के होने के बावजूद भी टीम इंडिया पूरे 20 ओवर भी नहीं टिक पाई थी।
टॉस और मैच हारी थी इंडिया
टी-20 वर्ल्ड कप-2016 का वो 13वां मैच था, जो इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच नागपुर में खेला गया था। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया और टीम इंडिया को 127 रनों का टारगेट दिया। इस छोटे से टारगेट को हासिल करने में भी टीम इंडिया कीवियों के सामने नाकाम रही और 18.1 ओवरों में ही 79 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई।
न्यूजीलैंड की इनिंग :
नागपुर के ग्राउंड पर न्यूजीलैंड की टीम जब बैटिंग करने उतरी तो उसकी शुरुआत बेहद खराब रही। इस मैच में मार्टिन गुप्टिन ने अश्विन की पहली ही बॉल पर छक्का जड़ दिया, लेकिन अगली ही बॉल पर अश्विन ने गुप्टिल (6) को पवैलियन भेज दिया। इसके बाद कॉलिन मुनरो ने भी धमाकेदार शुरुआत की और अश्विन की ही बॉल पर छक्का लगा दिया, लेकिन अगले ही ओवर में शॉट खेलने के चक्कर में मुनरो (7) नेहरा की बॉल पर हार्दिक पांड्या को कैच थमा बैठे। शुरुआत में ही 2 झटके लगने के बाद कीवियों की टीम प्रेशर में आ गई। इसके बाद धोनी ने सुरेश रैना से बॉलिंग कराई और रैना ने भी कैप्टन केन विलियम्सन (8) को धोनी के हाथों स्टंपिंग कराकर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दे दिया। कैप्टन के आउट होने के बाद कीवियों की उम्मीद रॉस टेलर (10) से थी, लेकिन वो भी रन आउट होकर वापस लौट गए।
12 ओवरों का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड अपने 4 बड़े विकेट गंवा चुका था और स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 61 रन ही थे। इसके बाद कोरे एंडरसन थोड़ा संभलकर खेले और 42 बॉलों का सामना किया, लेकिन बुमराह के सामने एंडरसन (34) भी नहीं टिक पाए और चलते बने। इसके बाद ल्यूक रॉन्ची और मिशेल सैंटनर की सूझबूझ की बदौलत कीवियों की टीम 126 रन तक बनाने में कामयाब रही। 20 ओवरों में न्यूजीलैंड की टीम ने 7 विकेट खोकर 126 रन बनाए।
When India played New Zealand at #WT20 last year, they were bowled out for just 79 - their second lowest ever T20I total! #ThrowbackThursday pic.twitter.com/82C9C1iHKy
— ICC (@ICC) 2 November 2017
इंडिया की इनिंग :
127 रनों का टारगेट छोटा जरूर था, लेकिन नागपुर की पिच को देखते हुए ये आसान नहीं था। इस मैच में टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और मात्र 3 ओवरों के अंदर ही ओपनिंग बैट्समैन रोहित शर्मा (5) और शिखर धवन (1) के साथ सुरेश रैना (1) भी वापस पवैलियन लौट चुके थे। टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेटों पर 12 रन था। इसके बाद क्रीज पर विराट कोहली और युवराज सिंह मौजूद थे। इन दोनों की जोड़ी ने कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले, लेकिन नैथन मैकुलम की बॉल पर ड्राइव करने की कोशिश में युवराज (4), मैकुलम को कैच थमा बैठे। युवराज के बाद क्रीज पर कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी आए। अब टीम इंडिया को एक बेहतरीन पार्टनरशिप की जरुरत थी, लेकिन तभी इश सोढ़ी ने कोहली (23) को भी आउट कर इंडिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। कोहली के बाद हार्दिक पांड्या (1) और रवींद्र जडेजा (0) भी जल्दी चलते बने। धोनी अभी भी क्रीज पर टिके थे, लेकिन दूसरी तरफ से कोई भी उनका साथ नहीं दे रहा था। अश्विन आए, लेकिन वो भी सिर्फ 10 रन बनाकर पवैलियन लौट गए। आखिरी में टीम इंडिया को 15 बॉलों पर 48 रन बनाने थे। अब धोनी ने भी अपने हाथ खोले और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन बाउंड्री लाइन पर कैच आउट हो गए। धोनी (30) के आउट होते ही स्टेडियम में सन्नाटा छा गया। अब क्रीज पर आशीष नेहरा और जसप्रीत बुमराह थे और तभी एडम मिल्ने की बॉल पर नेहरा (0) भी आउट हो गए और टीम इंडिया 18.1 ओवर में 79 रन पर ही ढेर हो गई।
इतना कम स्कोर बनाने के बावजूद न्यूजीलैंड की टीम ये मैच 47 रन से जीत गई। इतना ही नहीं टी-20 में इंडिया के खिलाफ कीवियों की ये लगातार 5वीं जीत थी। ये दूसरी बार था, जब टीम इंडिया टी-20 में इतने कम स्कोर पर ऑलआउट हुई थी। इससे पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 74 रन पर ही ऑलआउट हो चुकी थी।
Created On :   3 Nov 2017 1:35 PM IST