- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- when Yuzvendra chahal takes 6 wickets against England in T 20
दैनिक भास्कर हिंदी: जब इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में चहल ने लिए थे 6 विकेट, बदल गया था मैच का रोमांच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ बुधवार को कटक में खेले गए टी-20 में टीम इंडिया ने 93 रनों से जीत हासिल की। इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से यंग स्पिनर युजवेंद्र चहल हीरो रहे। चहल ने अपने चारों ओवरों में एक-एक विकेट लिया और टीम को जीत दिलाई। इससे पहले टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 180/3 का स्कोर बनाया। इसके बाद जब श्रीलंका टीम बैटिंग करने उतरी तो चहल की गुगली में ऐसी बिखरी, कि फिर 87 रनों पर ही सिमट गई। मैन ऑफ द मैच भी चहल ही रहे, लेकिन ये कोई पहला मौका नहीं है, जब चहल ने अपनी बॉल से मैच का रूख पलटा हो। इससे पहले भी युजवेंद्र चहल एक बार ऐसा कारनामा कर चुके हैं। तब उन्होंने इंग्लैंड की टीम को धूल चटाई थी और इस बार श्रीलंका को।
कैसा था उस मैच का हाल?
इसी साल 1 फरवरी को इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी-20 मैच बैंग्लोर में खेला गया था। ये मैच सीरीज का आखिरी और डिसाइडर मैच था। इसलिए मुकाबला काफी तगड़ा था। उस मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 202 रन बनाए। टी-20 में ये स्कोर बहुत ज्यादा था और डिसाइडर मैच का प्रेशर भी था। इसके बाद जब इंग्लैंड बैटिंग करने आई, तो शुरुआत से ही चौके और छक्कों की बारिश होने लगी। उस वक्त चहल को ओवर दिया गया। चहल ने अपने शुरुआती दो ओवरों में 20 रन दे दिए और एक ही विकेट (सैम बिलिंग्स) चटकाया था। टी-20 के हिसाब से ये काफी महंगा था। इसका नतीजा ये रहा कि चहल को फिर 14वें ओवर में वापिस लाया गया। इसके बाद चहल ने एक के बाद एक विकेट चटकाते गए। इसका नतीजा ये रहा कि इंग्लैंड की टीम अपने 8 विकेट सिर्फ 8 रनों में ही गंवा दिए और 16.3 ओवरों में ही 127 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया ने ये मैच 75 रन से जीता और सीरीज पर 2-1 से भी कब्जा किया।
चहल ने 2 ओवरों में ही ले लिए 5 विकेट
टी-20 में हर बॉलर को सिर्फ 4 ओवर ही मिलते हैं और चहल अपने 2 ओवर डाल चुके थे। इनिंग के 13 ओवर हो चुके थे और इंग्लैंड का स्कोर 117/2 पर पहुंच चुका था। प्रेशर दोनों टीमों पर था, क्योंकि ये सीरीज का डिसाइडर मैच था। टीम के बाकी बॉलर विकेट लेने में नाकाम साबित हो रहे थे। उस वक्त चहल ने एक रनआउट भी मिस कर दिया था, जिस वजह से धोनी भी उनपर थोड़ा गुस्सा हो गए थे। चहल जब अपना तीसरा ओवर डालने आए, तो उनके चेहरे पर टेंशन साफ दिखाई दे रहा था। इसके बाद इनिंग के 14वें ओवर में चहल ने जमकर खेल रहे इंग्लिश टीम के कैप्टन ईयोन मोर्गन (40) को आउट किया और इसके बाद जो रुट (42) को एलबीडब्लू कर चलता कर दिया। इस ओवर में चहल ने सिर्फ 2 ही रन दिए और 2 विकेट भी लिए। अब इंग्लैंड टीम का स्कोर 119/4 पहुंच चुका था। इसके बाद चहल को 16वें ओवर में फिर वापिस लाया गया। 16वें ओवर में चहल अपने सर्वश्रेष्ठ दौर में नज़र आए और इस ओवर में उन्होंने 3 विकेट लेकर इंग्लैंड के कैंप में सन्नाटा ला दिया। चहल ने इस ओवर में बेन स्टोक्स, मोइन अली और क्रिस जॉर्डन के विकेट चटकाए। पहले ही 2 ओवरों में चहल ने 20 रन दिए थे, लेकिन अगले 2 ओवरों में उन्होंने सिर्फ 5 ही रन दिए। ये चहल का टी-20 में अब तक का सबसे बेस्ट परफॉर्म है।
इस साल चहल ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
टीम इंडिया के यंग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कटक टी-20 में तो कमाल ही कर दिया। पहले टी-20 में चहल ने श्रीलंका के अहम खिलाड़ियों का विकेट चटकाकर पवैलियन भेजा और इसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब मिला। इसके साथ ही टी-20 क्रिकेट में इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चहल नंबर-1 पर हैं। चहल ने साल-2017 में 10 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7.28 की इकॉनमी से 19 विकेट हासिल किए हैं। इस लिस्ट में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान और वेस्टइंडीज के फास्ट बॉलर के विलियम्स दूसरे नंबर पर हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने इस साल 17 विकेट लिए हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में जीती टीम इंडिया, बना डाले ये रिकॉर्ड
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया, रोहित की कप्तानी में पहली सीरीज जीते
दैनिक भास्कर हिंदी: टीम इंडिया के 5 खिलाड़ी बिना खाता खोले लौटे, 8 साल बाद श्रीलंका से मिली वनडे में हार
दैनिक भास्कर हिंदी: VIDEO: रोहित शर्मा बने न्यूज रिपोर्टर, चहल और कुलदीप से पूछ डाले ऐसे-ऐसे सवाल