अगली बार और ज्यादा अच्छा करूंगा : सात्विक

Will do more good next time: Satvik
अगली बार और ज्यादा अच्छा करूंगा : सात्विक
अगली बार और ज्यादा अच्छा करूंगा : सात्विक

पेरिस, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईंराज रैंकीरेड्डी ने कहा है कि वह फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से खुश हैं और अगली बार और ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।

सात्विक और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी को रविवार रात को खेले गए फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

भारत की शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी को फाइनल में इंडोनेशिया के मार्कस फेरनाल्दी गिडियोन और केविन संजया सुकामुल्जो के हाथों हार मिली। 35 मिनट तक चले मुकाबले में मार्कस और संजया ने अपने भारतीय प्रतिद्वंद्वियों को 21-18, 21-16 से हराया।

सात्विक ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, फ्रेंच ओपन के हमारे पहले वर्ल्ड टूर 750 फाइनल में रजत पदक। इस सप्ताह मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं और अगली बार मैं अपने प्रदर्शन में सुधार करने तथा और बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ करूंगा। मैं अपने प्रायोजक और साई का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरा सपोर्ट किया। मेरा हौसला बढ़ाने के लिए आप सभी का शुक्रिया।

दुनिया के टॉप इंडोनेशियाई जोड़ीदारों और 11वें रैंक्ड भारतीय जोड़ीदारों के बीच यह अब तक का सातवां मुकाबला था। हर बार भारतीय जोड़ीदारों को मुंह की खानी पड़ी।

2018 के फ्रेंच ओपन में भारतीय जोड़ीदार मार्कस और संजया से हार गए थे। यह अलग बात है कि बीते साल उन्हें सेमीफाइनल में हार मिली थी।

Created On :   28 Oct 2019 8:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story