विराट के लिए नहीं बनूंगा 'yes man' :रवि शास्त्री

will not be Yes man for Virat: Ravi Shastri
विराट के लिए नहीं बनूंगा 'yes man' :रवि शास्त्री
विराट के लिए नहीं बनूंगा 'yes man' :रवि शास्त्री

डिजिटल डेस्क, मुंबई। BCCI की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) ने मंगलवार को रवि शास्त्री को मुख्य कोच चुना है। चुने जाने के बाद रवि शास्त्री ने कहा है कि ''मैं विराट कोहली की हां में हां मिलाने के लिए कोच नहीं बना हूं।''उन्होंने कहा कि वो टीम को नए अंदाज में खेल को खेलने के लिए तैयार करेंगे। शास्त्री ने ये भी कहा की वो विराट के लिए 'yes man' नहीं बनेंगे ।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "मैं अपनी जिम्मेदारियों को बहुत अच्छी तरह से निभना जानते हैं और वो उन्हें अपने अनुसार पूरी करेंगे। टीम मेरे काम को अच्छी तरह से जानती है। वो जानते हैं कि वो मेरे कितने करीब आ सकते हैं और मुझसे कितनी दूरी बनाए रखनी चाहिए। मेरे और टीम के सदस्यों के बीच अच्छी समझ है।

शास्त्री ने कहा कि फिटनेस और फॉर्म को देखते हुए ही आगे चलकर धोनी और युवराज पर भविष्य में फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोनों ही खिलाड़ियों को 10-15 साल का अनुभव भारतीय टीम के लिए बहुत ही महत्पूर्ण रहा है, जिसके चलते उनको नकारा नहीं जा सकता है। उनके अब तक के प्रदर्शन को हम सम्मान करते हैं।

शास्त्री का साथ देने के लिए बीसीसीआई ने पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ विदेशी दौरे के बल्लेबाजी कोच और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाद जहीर खान को गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्ती के लिए शास्त्री ने बीसीसीआई का शुक्रिया करते हुए कहा ये दोनों खिलाड़ियों के पास काफी अनुभव है जोकि टीम के लिए अच्छा होगा।

Created On :   14 July 2017 11:49 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story