क्या कोहली के साथ भी वही होगा, जो बाकी कप्तानों के साथ हुआ?

will Virat kohli face the same as what happened with former captains
क्या कोहली के साथ भी वही होगा, जो बाकी कप्तानों के साथ हुआ?
क्या कोहली के साथ भी वही होगा, जो बाकी कप्तानों के साथ हुआ?

डिजिटल डेस्क, केपटाउन। इंडियन क्रिकेट टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है और इसके बाद दोनों टीमों को वनडे और टी-20 सीरीज भी खेलनी है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 5 जनवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने अपनी पूरी पकड़ बना ली थी, बावजूद वो मैच जीतने में नाकाम रही और 72 रनों से हार गई। 

पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग की और पहली इनिंग में 286 रन बनाए, इसके बाद टीम इंडिया ने 209 रन बनाए। इसके बाद दूसरी इनिंग में अफ्रीकी टीम सिर्फ 130 रनों पर सिमट गई और इंडिया को जीतने के लिए 208 रनों का टारगेट मिला। टीम इंडिया के पास मैच जीतने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलता, लेकिन इसके बाद भी इंडिया इस मौके का फायदा नहीं उठा पाई और 135 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। टेस्ट में टीम इंडिया की इससे बुरी हार इससे पहले शायद कभी नहीं हुई होगी। इस सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से पीछे हो गया और अब सीरीज जीतने के लिए उसे दोनों ही टेस्ट जीतने होंगे। साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है और टीम आजतक यहां एक भी सीरीज नहीं जीत पाई है। मौजूदा टीम इंडिया के फॉर्म को देखते हुए इस बार इतिहास बदलने की उम्मीद थी, लेकिन पहले ही टेस्ट में मिली हार के बाद ये उम्मीद थोड़ सी कम जरूर हो गई है। केपटाउन टेस्ट में हार के बाद से ऐसा लगने लगा है कि क्या साउथ अफ्रीका में कोहली के साथ भी वही होगा, जो बाकी कप्तानों के साथ हुआ था?

Image result for virat kohli lost cape town test

5 कैप्टन, लेकिन एक भी सीरीज जीत नहीं

साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया अब तक 5 कैप्टनंस की कैप्टेंसी में खेल चुकी है, लेकिन आज तक एक भी सीरीज में जीत नहीं मिली है। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज साल 1992 में मोहम्मद अजहरूद्दीन की कैप्टेंसी में खेली थी। उस सीरीज में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका से 1-0 से सीरीज हार गई थी। इसके बाद से अब तक टीम इंडिया 6 टेस्ट सीरीज खेल चुका है, जिसमें से 5 सीरीज में टीम इंडिया को हार मिली है। हालांकि, टीम इंडिया साल 2010 में एमएस धोनी की कैप्टेंसी में टेस्ट सीरीज को 1-1 से ड्रॉ कराने में कामयाब रही थी।

विराट कोहली से अब भी उम्मीद

टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली से अब भी काफी उम्मीद है। 1992 के बाद से अब तक टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में 6 टेस्ट सीरीज खेली हैं। इसमें से 5 सीरीज में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक सीरीज ड्रॉ रही है। ऐसे में अब सबकी नजर विराट कोहली पर है। कोहली जब से टीम इंडिया के कैप्टन बने हैं, टीम इंडिया हर फॉर्मेट में अच्छा खेल रही है। अफ्रीका टूर से पहले श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में विराट कोहली ने 2 डबल सेंचुरी लगाई थी। उनके फॉर्म में रहने से टीम इंडिया को फायदा मिल सकता है। हालांकि पहले टेस्ट में विराट कोहली बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं और सिर्फ 5 और 28 रन ही बनाए थे। अब अगर विराट कोहली सीरीज के बाकी दो टेस्ट जीतने में कामयाब हो जाते हैं, तो वो साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले इंडियन कैप्टन बन जाएंगे।

Image result for virat kohli lost cape town test

18 टेस्ट खेले और जीते सिर्फ 2

साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है और टीम इंडिया यहां पर अभी तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है। इसके अलावा टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में केपटाउन टेस्ट को मिलाकर 18 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 2 मैच ही जीते हैं। टीम इंडिया ने पहली बार साल 2006 में राहुल द्रविड़ की कैप्टेंसी में टेस्ट मैच जीता था। जोहान्सबर्ग में खेले गए उस टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने 123 रनों से जीता था। इसके बाद दूसरा मैच टीम इंडिया ने 2010 में महेंद्र सिंह धोनी की कैप्टेंसी में डरबन में 87 रनों से जीता था। इसी जीत के साथ टीम इंडिया पहली बार साउथ अफ्रीका से 3 मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराने में कामयाब रहा था।

केपटाउन का "तिलिस्म" नहीं तोड़ पाए कोहली

केपटाउन का एक तिलिस्म है कि यहां पर टीम इंडिया आज तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। ऐसे में विराट कोहली से उम्मीद थी कि वो पहला टेस्ट जीतकर इस "तिलिस्म" को तोड़ेंगे, लेकिन वो भी इसमें नाकाम रहे। केपटाउन में आज तक टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोई भी टेस्ट नहीं जीत सकी है और अगर विराट कोहली की टीम पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका को हरा देती, तो ये पहला मौका होता जब टीम इंडिया को इस ग्राउंड पर जीत मिलती। इसके साथ ही अगर टीम इंडिया पहला टेस्ट मैच जीत जाती है, तो विराट कोहली केपटाउन में जीत दिलाने वाले पहले इंडियन कैप्टन बन जाएंगे। केपटाउन में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका अब तक 5 टेस्ट मैच खेल चुकी है। इन 5 टेस्ट में से साउथ अफ्रीका की टीम ने 3 में जीत हासिल की है, जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे हैं। इस ग्राउंड पर टीम इंडिया अभी तक टेस्ट मैच में अपना खाता नहीं खोल पाई है। 

Created On :   9 Jan 2018 12:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story