रसेल को रोकने की चुनौती लेने को तैयार : बाउल्ट

- रसेल को रोकने की चुनौती लेने को तैयार : बाउल्ट
अबु धाबी, 22 सितंबर (आईएएनएस)। मुंबई इंडियंस बुधवार को जब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो आईपीएल के इस सीजन में अपनी पहली जीत की तलाश में होगी।
उसके लिए कोलकाता के आंद्र रसेल को रोकना कठिन चुनौती रहेगी। टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट ने कहा है कि वह इस चुनौती के लिए तैयार हैं।
बाउल्ट मैच से पहले ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में कहा, इस समय वो खेल में सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं और यहीं चुनौती छुपी हैं। मैं इसलिए यह खेल खेलता हूं। मैं बड़े खिलाड़ियों से चुनौती लेना चाहता हूं और उनके विकेट लेना चाहता हूं। मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं।
डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने पर बाउल्ट ने कहा, यह टी-20 में यह बड़ी चुनौती है। आपको तब गेंदबाजी करनी होती है जब बल्लेबाज सेट हो जाते हैं। डु प्लेसिस उस समय जम चुके थे। जब खिलाड़ी वहां से मार रहा हो तो बचना आसान नहीं रहता। निजी तौर पर मैं अपनी ताकत के ही भरोसे रहता हूं। यार्कर डालने की कोशिश करता हूं।
एकेयू/जेएनएस
Created On :   22 Sept 2020 9:30 PM IST