वेस्ट इंडीज की रनों के लिहाज से घरेलू धरती पर सबसे बड़ी जीत, इंग्लैंड को 381 रनों से हराया
- घरेलू धरती पर वेस्ट इंडीज की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत
- तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 381 रन से हराया
डिजिटल डेस्क, बारबाडोस। वेस्ट इंडीज ने केनसिंग्टन ओवल में खेले गए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 381 रन से हरा दिया। वेस्टइंडीज की इस जीत में ऑफ स्पिनर रोस्टन चेज ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में 8 विकेट झटके। वेस्ट इंडीज के 628 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में 246 रन पर ही सिमट गई। इसके साथ ही इंग्लैंड का 5 मैचों में जीत का क्रम भी टूट गया।
Windies complete a huge win over England!
— ICC (@ICC) January 26, 2019
Roston Chase finishes with remarkable figures of 8/60 as the Windies win by 381 runs. pic.twitter.com/OyscpELsyL
घरेलू मैदान पर यह वेस्ट इंडीज की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत और 91 साल के अपने टेस्ट इतिहास में दुनिया भर में तीसरी सबसे बड़ी जीत है। चेज ने चौथे दिन करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दूसरी पारी में 60 रन देकर 8 विकेट लिए। इंग्लेंड की टीम वेस्ट इंडीज के पहली पारी के 289 रन के जवाब में 77 रन पर ढेर हो गई थी।
इसेक बाद वेस्ट इंडीज ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 415 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। पहली पारी में इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया था। दूसरी पारी में भी सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स (84) के अलावा इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। बेन स्टोक्स (34) और जॉनी बेयरस्टो (30) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे।
रनों के लिहाज से टेस्ट में वेस्टइंडीज की पांच सबसे बड़ी जीत
- इंग्लैंड को 425 रनों से हराया (मैनचेस्टर, 1976)
- ऑस्ट्रेलिया को 408 रनों से हराया (एडिलेड, 1980)
- इंग्लैंड को 381 रनों से हराया (ब्रिजटाउन, 2019)
- ऑस्ट्रेलिया को 343 रनों से हराया (ब्रिजटाउन, 1991)
- इंग्लैंड को 326 रनों से हराया (लॉर्ड्स, 1950)
Created On :   27 Jan 2019 11:48 AM IST