ICC की वनडे और T20 टीम की घोषणा, इन भारतीयों को मिली जगह

Women cricket: Three Indians in ICC ODI, T20 Teams of the Year
ICC की वनडे और T20 टीम की घोषणा, इन भारतीयों को मिली जगह
ICC की वनडे और T20 टीम की घोषणा, इन भारतीयों को मिली जगह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गुरुवार को साल-2017 की वुमंस वनडे और T-20 टीम की घोषणा कर दी है। ICC की इन टीमों में सिर्फ 3 इंडियन वुमंस क्रिकेटर को ही जगह दी गई है। इसमें से भी एकता बिष्ट ही एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्हें दोनों टीमों में शामिल किया गया है। जबकि इंडियन कैप्टन मिताली राज को वनडे टीम में और हरमनप्रीत कौर को T-20 टीम में जगह मिली है। 

ICC की वनडे टीम :

ICC की वुमंस वनडे टीम का कैप्टन इंग्लिश कैप्टन हीथर नाइट को बनाया गया है। उनके अलावा इंग्लैंड से टेमी बिउमाउंट, सारा टेलर और एलेक्स हार्टले को भी इस टीम में शामिल किया गया है। वनडे टीम में इंडिया की तरफ से मिताली राज और एकता बिष्ट, न्यूजीलैंड की एमी सैथरवैट, साउथ अफ्रीका से डेन वैन नीरेकर और मैरिजेन केप को जगह दी गई है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया से मेग लैनिंग और एलिस पैरी को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है। 

ICC वुमंस वनडे टीम ऑफ द इयर (बैटिंग ऑर्डर में) : 

1. टैमी बिउमाउंट (इंग्लैंड) 
2. मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया) 
3. मिताली राज (इंडिया) 
4. एमी सैटरथवेट (न्यूजीलैंड) 
5. एलीसे पेरी (ऑस्ट्रेलिया) 
6. हेथ नाइट (कैप्टन) (इंग्लैंड) 
7. सारा टेलर (विकेटकीपर) (इंग्लैंड) 
8. डेन वैन नीरेकर (दक्षिण अफ्रीका) 
9. मैरिज़ेन कप (दक्षिण अफ्रीका) 
10. एकता बिष्ट (इंडिया) 
11. एलेक्स हार्टले (इंग्लैंड)

ICC की T-20 टीम : 

ICC वुमंस T-20 टीम की कप्तानी वेस्टइंडीज के स्टैफनी टेलर कर रही हैं। इस टीम में उनके साथ ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी, मेगन शट और अमांडा-जेड वेलिंगटन, इंग्लैंड से डैनी वायॉट, इंडिया से हरमनप्रीत कौर एकता बिष्ट, न्यूजीलैंड से सोफी डिवाइन और ली ताहाहू को जगह दी गई है। T-20 टीम में वेस्टइंडीज टीम से कैप्टन स्टैफनी टेलर के अलावा डैन्द्रा डॉटिन और हेली मैथ्यूज को भी शामिल किया गया है। 

ICC वुमंस टी20 टीम ऑफ द इयर (बैटिंग ऑर्डर में) : 

1. बेथ मूनी (विकेटकीपर) (ऑस्ट्रेलिया) 
2. डेंनी वायाट (इंग्लैंड) 
3. हरमनप्रीत कौर (इंडिया) 
4. स्टेफनी टेलर (कप्तान) (विंडीज) 
5. सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड) 
6. डेन्ड्रा डॉटिन (विंडीज) 
7. हले मैथ्यू (विंडिज) 
8. मेगन शट (ऑस्ट्रेलिया) 
9. अमांडा-जेड वेलिंगटन (ऑस्ट्रेलिया) 
10. ली ताहाहू (न्यूजीलैंड) 
11. एकता बिष्ट (इंडिया)

Created On :   22 Dec 2017 4:53 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story