Women T-20 world cup 2018: भारत ने टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार हराया

- भारत ने लगातार चौथी जीत हासिल की
- अंक तालिका में टॉप पर
- भारतीय टीम ने तीन बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप-बी के आखिरी मुकाबले में 48 रन से हराया
- सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा
डिजिटल डेस्क, गयाना। महिला टी-20 वर्ल्ड कप में शनिवार को भारतीय टीम ने तीन बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप-बी के आखिरी मुकाबले में 48 रन से हराया। स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर की इस जीत में अहम भूमिका रही। इस जीत के साथ भारतीय टीम ग्रुप-बी अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। महिला टी-20 विश्व कप में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है। इससे पहले टी-20 विश्व कप मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दो बार हराया था। अब सेमीफाइनल में भारत टीम का सामना ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होना है।
दोनों टीमों का ग्रुप का यह आखिरी मुकाबला था। दोनों टीमों ने चार ग्रुप मैच खेले हैं। जिसमें भारत ने लगातार चार मैचों में जीत हासिल की है। वहीं ऑस्ट्रेलिया तीन मैच लगातार जीती थी और एक मैच भारत से हारी। भारतीय टीम ने पहली बार टूर्नामेंट में लगातार चार मैच जीते हैं। मैच में टॉस जीतकर भारत ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। इस लक्ष्य का पिछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.4 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 119 रन ही बना पाई।
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत का पहला विकेट पांच के स्कोर पर तानिया भाटिया के रूप में गीरा। तानिया दो रन बनाकर एशलेघ गार्डनर का शिकार बनी। इसके बाद दूसरे विकेट के लिेए स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिगेज ने 44 रन जोड़े। रोड्रिगेज 6 रन बनाकर डेलिसा किमिंस का शिकार बनीं।
रोड्रिगेज के आउट होने के बाद मंधाना ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 68 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। हरमनप्रीत ने 27 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 43 रन बनाए। वहीं मंधाना ने 55 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्कों की मदद से शानदार 83 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए एलिसे पेरी ने 16 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। डेलीसा किममिन्स और एशलेघ गार्डनर ने 2-2 विकेट झटके।
ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत भी कुछ खास नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया के लिए एलिसे पेरी ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। बेथ मूनी ने 19, मेग लैनिंग 10 और एशलेघ गार्डनर ने 20 रन का योगदान दिया। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया को कोई भी बल्लेबाज दस का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया 19.4 ओवर में 119 रन पर ही रोक दिया। चोटिल एलिसा हीली बैटिंग के लिए नहीं उतर सकीं। अनुजा पाटिल ने भारत के लिए 3 विकेट लिए। दीप्ति शर्मा, राधा यादव, और पूनम यादव ने 2-2 विकेट झटके।
ग्रुप-बी से भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चूकीं हैं। वहीं ग्रुप-ए से वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच गई है। वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को और इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है। वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 83 रन से हराया और लगातार पांचवीं बार सेमीफाइनल में जगह बनाई। इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया।
Created On :   18 Nov 2018 12:16 PM IST