महिला चैम्पियंस लीग : सेमीफाइनल में लियोन से भिड़ेगी पीएसजी

मेड्रिड, 23 अगस्त (आईएएनएस)। पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने सेन सेबिस्टयन में खेले गए महिला चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में आर्सेनल को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
सेमीफाइनल में पीएसजी का सामना लियोन से होगा। लियोन ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में बायर्न म्यूनिख को 2-1 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पीएसजी और लियोन से पहले एफसी बार्सिलोना और वोल्सबर्ग की टीमें भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।
शनिवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में मेरी एंटोनिटे काटोटो ने 14वें मिनट कॉर्नर से गोल करके पीएसजी का खाता खोल दिया।
हालांकि हाफ टाइम से छह मिनट पहले ही किम लिटल ने गोल करके आर्सेनल को बराबरी दिला दी। वहीं, मैच खत्म होने से 13 मिनट पहले ही काटोटो ने गोल करके पीएसजी को 2-1 से जीत दिला दी।
वहीं, छह बार की चैम्पियन लियोन ने बायर्न म्यूनिख को हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया।
- -आईएएनएस
ईजेडए/जेएनएस
Created On :   23 Aug 2020 4:00 PM IST