महिला गोल्फ : इस सीजन पहली बार घेरलू सर्किट में उतरने को तैयार हैं वाणी

Womens golf: Vani is ready to enter the circuit for the first time this season
महिला गोल्फ : इस सीजन पहली बार घेरलू सर्किट में उतरने को तैयार हैं वाणी
महिला गोल्फ : इस सीजन पहली बार घेरलू सर्किट में उतरने को तैयार हैं वाणी
हैदराबाद, 6 अगस्त (आईएएनएस)। भारत की अग्राणी महिला गोल्फ खिलाड़ी इस सीजन हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के 11वें चरण के साथ पहली बार घरेलू सत्र में उतरने को तैयार हैं।

वाणी ने इस सीजन अभी तक घरेलू सर्किट में कदम नहीं रखा है। वह यहां हैदराबाद गोल्फ क्लब में बुधवार से शुरू हो रहे इस चरण में कदम रखेंगी।

वाणी हालांकि 10वें चरण में ही ताल ठोकने वाली थीं लेकिन चोट के कारण वह ऐसा नहीं कर पाई। 25 साल की भारत की उभरती महिला खिलाड़ी अब फिट हैं और पूरी तरह से तैयार हैं।

वाणी ने एक बयान में कहा, मैं चोट के कारण बाहर थी और तकरीबन दो महीनों बाद किसी टूर्नामेंट में शिरकत करने जा रही हूं। मेरी चोट हालांकि ज्यादा गंभीर नहीं थी। अब मैं पूरी तरह से तैयार हूं।

उन्होंने कहा, डब्ल्यूपीजीटी का घरेलू सर्किट काफी मजबूत हो गया है क्योंकि यहां लगातार अच्छा स्कोर किया जा रहा और अच्छी प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है। मैं एक बार फिर इसका हिस्सा बनने के लिए तैयार हूं।

वाणी भारत की घरेलू सत्र की बड़ी खिलाड़ी रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपना ध्यान अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट्स पर केंद्रित किया है।

वाणी के लिए हालांकि 11वां चरण आसान नहीं होगा। उन्हें गुरसीमर बाडवाल, ओविया रेड्डी, इस सीजन तीन खिताब अपने नाम करने वाली रिद्धिमा दिलावरी, गौरिका बिश्नोई, तवेशा मलिक से अच्छी चुनौती मिलेगी।

--आईएएनएस

Created On :   6 Aug 2019 1:31 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story