अगले साल से IPL में धमाल मचाएंगी महिला क्रिकेटर्स, आएगा दोगुना मजा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हर साल होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को "इंडिया का त्यौहार" कहा जाता है। जैसे ही IPL शुरू होता है, वैसे ही देश का माहौल भी काफी बदल जाता है। हर जगह बस चौकों और छक्कों की ही बात होती है। अब IPL का मजा और भी ज्यादा होने वाला है और वो इसलिए क्योंकि अगले साल से IPL में वुमंस क्रिकेटर्स भी धमाल मचाती दिख सकती हैं। यहां दोगुना मजा की बात इसलिए कही गई है क्योंकि अब क्रिकेट फैंस को एक नहीं बल्कि दो IPL देखने को मिल सकते है। इस बात की जानकारी BCCI की तरफ से बनी कमिटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर (COA) के चेयरमैन विनोद राय ने दी है। राय ने एक लिट फेस्टिवल में वुमंस IPL के बारे में बताया है।
क्यों शुरू होगा महिलाओं का IPL?
एक लिट फेस्टिवल में बोलते हुए COA चेयरमैन विनोद राय ने कहा "अगले साल से वुमंस इंडियन प्रीमियर लीग (WIPL) देखने को मिल सकती है। ऐसा इसलिए ताकि देश में वुमंस क्रिकेट को बढ़ावा मिल सके।" राय ने आगे कहा कि "हमने डायना इडुल्जी (COA मेंबर), मिताली राज, झूलन गोस्वामी के साथ मिलकर कई चीजों के बारे में सोचा है और उम्मीद है कि आप अगले साल से वुमंस क्रिकेट को और ज्यादा देख सकेंगे।" उन्होंने ये भी कहा कि "ये भी हो सकता है कि अगले साल WIPL का भी आयोजन किया जाए।"
3 महीनों में वुमंस क्रिकेटर की फीस हुई दोगुनी
इसके आगे फेस्टिवल में बोलते हुए विनोद राय ने बताया कि "पिछले 3 महीनों में हमने वुमंस क्रिकेटर्स की मैच फीस को बढ़ाते हुए दोगुना कर दिया है, जो काफी हद तक मेंस टीम के बराबर ही है।" उन्होंने आगे कहा कि "हो सकता है कि लंबे समय से हम वुमंस और मेंस क्रिकेट को बराबरी पर नहीं ला पाए, क्योंकि ये सब मैच की इनकम पर डिपेंड करता है। मेंस टीम ज्यादा मैच खेलती है और ज्यादा इनकम करती है। इसी तरह से उम्मीद है कि वुमंस टीम का लेवल भी सुधरे।"
वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची थी वुमंस टीम
इस साल इंग्लैंड में हुए वुमंस वर्ल्ड कप में इंडियन वुमंस क्रिकेट टीम की परफॉर्मेंस बेहद शानदार रही थी। वुमंस टीम इस टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन मैच जीतने में नाकाम रही थी। फाइनल मैच में इंडियन वुमंस टीम का मुकाबला इंग्लैंड से हुआ था। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए थे। जवाब में उतरी इंडिया टीम 50 ओवर भी नहीं टिक सकी और 48.4 ओवर में 219 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। इस मैच को टीम इंडिया सिर्फ 9 रन से गंवा दिया था।
Created On :   28 Nov 2017 1:31 PM IST