Womens T-20 world cup 2018: पहले मुकाबले में भारत की भिड़ंत न्यूजीलैंड से

- पिछले पांच वर्ल्ड टी-20 चैंपियनशिप में भारत कभी फाइनल में नहीं पहुंच पाया है
- हरमनप्रीत कौर को सोंपी गई भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तानी
डिजिटल डेस्क, गयाना। भारतीय महिला क्रिकेट टीम शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ महिला वर्ल्ड टी-20 चैंपियनशिप में अपने अभियान का आगाज करने के लिए उतरेगी। खेल के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में अब तक अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रही भारतीय महिला टीम इस चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। भारतीय महिला टीम 50 ओवरों के मैच की तुलना में टी-20 में अभी तक प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाई है।
पिछले साल भारतीय महिला टीम वन-डे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी। जहां उसे इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। कप्तान हरमनप्रीत कौर और नए कोच रमेश पवार ने कहा कि टीम ने फाइनल की उस हार से सबक लिया है और युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी से टीम निडर बन गई है। भारत की छह महिला खिलाड़ी पहली बार वर्ल्ड टी-20 में भाग ले रही हैं। पिछले पांच वर्ल्ड टी-20 में भारत कभी फाइनल में नहीं पहुंच पाया है। वह 2009 और 2010 में सेमीफाइनल में पहुंचा था।
यह पहली बार है, जब महिला वर्ल्ड कप टी-20 पुरुषों से अलग आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले महिला और पुरुष दोनों के टूर्नमेंट एक साथ आयोजित किए जाते थे। टूर्नामेंट से पहले भारतीय महिला टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। भारतीय महिला टीम ने अभ्यास मैचों में मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज और इंग्लैंड को हराया था। इससे भारतीय महिला टीम का मनोबल काफी बड़ा हुआ होगा। भारत पिछले तीन मौकों पर ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती मुकाबले के बाद भारतीय टीम 11 नवंबर को पाकिस्तान से, 15 नवंबर को आयरलैंड से और 17 नवंबर को तीन बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।
भारतीय महिला टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तान्या भाटिया, एकता बिष्ट, दयालान हेमलता, मानसी जोशी, वेदा कृष्णमूर्ति, स्मृति मंदाना, अनुजा पाटिल, मिताली राज, अरुंधती रेड्डी, जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, पूनम यादव
Created On :   9 Nov 2018 3:48 PM IST