महिला टी-20 विश्व कप : विंडीज ने थाईलैंड को 7 विकेट से हराया

Womens T20 World Cup: Windies beat Thailand by 7 wickets
महिला टी-20 विश्व कप : विंडीज ने थाईलैंड को 7 विकेट से हराया
महिला टी-20 विश्व कप : विंडीज ने थाईलैंड को 7 विकेट से हराया
हाईलाइट
  • महिला टी-20 विश्व कप : विंडीज ने थाईलैंड को 7 विकेट से हराया

पर्थ, 22 फरवरी (आईएएनएस)। कप्तान स्टेफनी टेलर के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज ने यहां जारी महिला टी-20 विश्व कप के ग्रुप-बी के अपने पहले मैच में थाईलैंड को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की।

थाईलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबबाजी करते हुए नौ विकेट पर 78 रन का स्कोर बनाया, जिसे वेस्टइंडीज ने 20 गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज के लिए कप्तान टेलर ने 37 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 26 रनों की पारी खेली। उनके अलावा शेमानी कॉम्पबैल ने 27 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 25 रनों का योगदान दिया। वहीं, हैली मैथ्यूज ने 16, ली एन कीर्बी ने तीन और डींड्रा डोटिन ने दो रन बनाए।

थाईलैंड की ओर से सोराया लातेह को एक विकेट मिला।

इससे पहले, थाईलैंड की टीम नौ विकेट पर 78 रन ही बना सकी। थाईलैंड की ओर से नानपत कोंचारोओनकाइ ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। उनके अलावा नारुएमोल चाइवाइ ने 13 रनों का योगदान दिया। बाकी बल्लेबाज दहांई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सकीं।

वेस्टइंडीज के लिए कप्तान टेलर ने तीन विकेट चटकाए। उनके अलावा चिनले हैनरी, शमीलिया कॉनेल, एफी फ्लेचर, अनिसा मोहम्मद और हैली मैथ्यूज को एक-एक विकेट मिला।

वेस्टइंडीज की कप्तान टेलर को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

Created On :   22 Feb 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story