इनके तेवर के आगे पाक के हौसले पस्त, कुछ यूं लिया बदला

womens World Cup india defeated pak
इनके तेवर के आगे पाक के हौसले पस्त, कुछ यूं लिया बदला
इनके तेवर के आगे पाक के हौसले पस्त, कुछ यूं लिया बदला

डिजिटल डेस्क, डर्बी. वनडे सीरीज के चौथे मैच में भारत 11 रन से वेस्टइंडीज से हार गई तो वहीं महिला विश्व कप 2017 में भारत के 170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम 74 रन पर ही ढेर हो गई।

भारत ने पाक पर 95 रन की बड़ी जीत दर्ज की और चैंम्पियन्स ट्रॉफी में पुरुष टीम की हार का बदला ले लिया है। भारत की ओर से सबसे अधिक पूनम राउत ने 47 रन बनाए, जबकि पाक की ओर से कप्तान सना मीर ने 29 रन बनाए।

दोनों मैचों में खराब रही भारत की बल्लेबाजी

दोनों ही मैचों में भारत की खराब बल्लेबाजी देखने को मिली। भारत-पाक माच में पाक की नासरा संधू ने 26 रन पर चार विकेट लिए और सादिया यूसुफ ने 30 रन पर दो विकेट लिए। इनके घातक स्पिन के सामने भारत नौ विकेटों पर 169 रन ही बना सकी। तेज गेंदबाज डायना बेग ने भी 28 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज पूनम राउत ने सर्वाधिक 47 रनों की पारी खेली, जबकि दिप्ति शर्मा ने 28 रन बनाए। सुषमा वर्मा (33) और झूलन गोस्वामी (14) ने सातवें विकेट के लिए 34 रन जोड़कर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। भारत तीन मैचों में तीन जीत से छह अंक के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर है, जबकि पाकिस्तान ने अपने तीनों मैच गंवाये हैं। लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान की शुरूआत बेहद खराब रही और उसने आठवें ओवर में 14 रन तक ही चार विकेट गंवा दिए।

वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज के साथ चौथे मैच में भी भारतीय बॉलर्स ने तो अच्छा परफॉर्म किया। लेकिन यहां महिला टीम जैसे भारत की किस्मत नहीं चमकी और बैट्समैन की लापरवाही से टीम हार गई। एक वक्त पर भारत को जीत के लिए 18 बॉल पर 19 रन की जरूरत थी और भारत की जीत तय लग रही थी। लेकिन थोड़ी ही देर में मैच पलट गया। पांच मैचों की वनडे सीरीज में फिलहाल भारत 2-1 से आगे है। सीरीज का आखिरी मैच गुरुवार को किंग्सटन में होगा।

 

Created On :   3 July 2017 10:06 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story