इसी मैदान में 1983 में पुरुष टीम बनी थी विश्व चैंपियन, WORLD कप फाइनल आज

डिजिटल डेस्क,लंदन। ICC WWC में शानदार प्रदर्शन करने वाली इंडियन टीम फाइनल में पहुंच गई हैं। भारत आज (रविवार) इंग्लैंड से भिड़ेगा। इस फाइनल मैच को लेकर लोगों में खासा उत्साहा हैं। क्योंकि ये दूसरी बार है जब भारत की महिला ब्रिगेड वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा हैं और 2005 में जब भारत ने फाइनल खेला था, तब उस मैच का लाइव टेलिकास्ट ही नहीं किया गया था।
ये लड़कियों का जज्बा ही है जो उन्हें एक बार फिर फाइनल में लेकर आया हैं और आज पूरा देश उनके जीतने की दुआ कर रहा है। आज भारतीय टीम के पास इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रचने का मौका है। मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा और भारत में इसका लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा। मैच उसी लॉर्ड्स में होगा जहां 1983 में टीम इंडिया ने पहली बार पुरुषों का वर्ल्ड कप जीता था।
भारत ने लीग के सेमीफाइनल मैच में 6 बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर दूसरी बार फाइनल में प्रवेश किया है। आज भारतीय महिला ब्रिगेड की नजरें इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनने पर होगी। मिताली की अगुवाई वाली टीम वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब होती है तो ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत ऐसा दूसरा देश बन जाएगा जिसकी पुरुष और महिला दोनों टीमों ने 50 ओवर के क्रिकेट वर्ल्ड कप को जीता हो।
ये 11वां महिला वर्ल्ड कप है। लेकिन भारत का ये नौवां विश्व कप है। भारत ने उसने शुरुआती वर्ल्ड कप 1973 और 1988 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लिया था। 2005 में भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने में कामियाब रही थी लेकिन जीत नहीं पाई थी। भारतीय टीम इंग्लैंड को कम नहीं आंक रही है और ओवरकोंफिडेंस में ना रहते हुए खेलेगी। महिला ब्रिगेड के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए BCCI ने ईनाम देने का ऐलान किया है। BCCI ने कहा है कि टीम के हर खिलाड़ी को 50-50 लाख रुपए नकद ईनाम दिया जाएगा। जबकि सहयोगी स्टाफ को 25-25 लाख रुपए दिए जाएंगे।
प्रशासक समिति के अध्यक्ष विनोद राय ने कहा कि मैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं। खिलाड़ियों ने मैच दर मैच अपने प्रदर्शन में जबर्दस्त सुधार किया है।
विनोद राय ने कहा कि टीम ने अपने उम्दा प्रदर्शन से दुनिया भर में प्रशंसक बनाए हैं और मुझे यकीन है कि यह टीम आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगी। BCCI के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा कि BCCI इंडियन महिला क्रिकेट टीम के प्रदर्शन की प्रशंसा करता है। टीम में युवा प्रतिभाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है।
प्लेइंग इलेवन
भारत : स्मृति मंधाना, पूनम राउत, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव।
इंग्लैंड : लॉरेन विनफील्ड, टैमी ब्यूमोंट, सारा टेलर, हीथ नाइट (कप्तान), नेटली साइवर, फ्रां विल्सन, कैथरीन ब्रंट, जेनी गुन, लौरा मार्श और अन्या श्रुब्सोले।
Created On :   23 July 2017 8:56 AM IST