वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन में जीते मरे, गॉफ को मिली हार
न्यूयॉर्क, 23 अगस्त (आईएएनएस)। करीब नौ महीने के बाद अपना पहला मैच खेल रहे पूर्व वल्र्ड नंबर-1 ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने यहां जारी वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन के अगले दौर में प्रवेश कर लिया जबकि महिला वर्ग में अमेरिका की उभरती हुई खिलाड़ी कोको गॉफ को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा।
ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, पांच महीने बाद अपना पहला एटीपी टूर्नामेंट खेल रहे तीन बार के चैम्पियन मरे ने फ्रांसिस तियाफोए को 7-6 (6), 3-6, 6-1 से मात दी।
दो बार के विंबलडन विजेता और 2012 में अमेरिका ओपन जीतने वाले मरे के सामने अब दूसरे दौर में वल्र्ड नंबर 5 जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव की चुनौती होगी।
अन्य मुकाबलों में दो बार के ग्रैंड स्लैम उपविजेता केविन एंडरसन, कनाडा के मिलास राउनिक, फेलिक्स एगुर एलिसियामे और डेनिस शापालोव ने अपने अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में जगह बना ली।
महिला वर्ग में 13वीं सीड मारिया सकारी ने 16 साल की अमेरिकी खिलाड़ी गॉफ को 6-1, 6-3 से हराकर अगले दौर में अपनी जगह पक्की की।
दो बार की आस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन विक्टोरिया अजारेंका ने वर्ल्ड नंबर-15 डोना वेकिक को हराया जबकि 40 साल की वीनस विलियम्स को 20 साल की डायना यास्ट्रेम्का के हाथों 5-7, 6-2, 7-5 से हार का सामना करना पड़ा।
- -आईएएनएस
ईजेडए/जेएनएस
Created On :   23 Aug 2020 4:30 PM IST