विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप : दुर्योधन को दूसरे दौर में मिली हार

World Boxing Championship: Duryodhana lost in second round
विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप : दुर्योधन को दूसरे दौर में मिली हार
विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप : दुर्योधन को दूसरे दौर में मिली हार

एकातेरिनबर्ग (रुस), 16 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय मुक्केबाज दुर्योधन सिंह नेगी (69 किग्रा) को यहां जारी एआईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा।

पहली बार विश्व चैम्पियनशिप में भाग ले रहे दुर्योधन को जॉर्डन के जायेद एहसास के खिलाफ 1-4 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

छठी सीड दुर्योधन शुरू से ही धीमी शुरूआत के कारण अपने प्रतिद्वंद्वी पर हावी नहीं हो सके और उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा।

दुर्योधन ने अपने पहले दौर के मुकाबले में अर्मेनिया के कोरयून एस्टोयन को पराजित किया था।

Created On :   16 Sept 2019 7:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story