विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप : पंघल आसान जीत के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में

World Boxing Championship: Panghal enters pre-quarterfinals with easy win
विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप : पंघल आसान जीत के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में
विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप : पंघल आसान जीत के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में

एकातेनिरबर्ग (रूस), 14 सितम्बर (आईएएनएस)। एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता स्टार मुक्केबाज अमित पंघल शनिवार को यहां जारी एआईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने अपने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।

चैम्पियनशिप के पहले राउंड में बाई पाने वाले पंघल ने शनिवार को अपने 52 किग्रा के दूसरे दौर के मुकाबले में चीनी ताइपे की मुक्केबाज तू पो वेई को 5-0 से करारी शिकस्त दी।

भारत के दो और मुक्केबाजों के भी आज मुकाबले होने हैं, मनीष कौषिक और आशीष कुमार जीत की उम्मीदों के साथ रिंग में उतरेंगे।

Created On :   14 Sept 2019 7:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story