WORLD TOUR FINALS 2018: सिंधू ने झांग को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

WORLD TOUR FINALS 2018: PV sindhu beat Beiwen ZHANG to enter in the semi-finals
WORLD TOUR FINALS 2018: सिंधू ने झांग को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश
WORLD TOUR FINALS 2018: सिंधू ने झांग को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश
हाईलाइट
  • वर्ल्ड नंबर-6 सिंधू ने वर्ल्ड नंबर-12 झांग को 21-9
  • 21-15 से हराया

डिजिटल डेस्क, ग्वांगझू (चीन)। BWF वर्ल्ड टूर के फाइनल्स में शुक्रवार को भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू ने यूएसए की बैडमिंटन खिलाड़ी बीवेन झांग को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वर्ल्ड नंबर-6 सिंधू ने वर्ल्ड नंबर-12 झांग को 21-9, 21-15 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला केवल 35 मिनट तक चला। वहीं दोनों खिलाड़ियों के बीच हार जीत का रिकॉर्ड अब 4-3 हो गया है। सिंधू ने चार मुकाबले जीते हैं, तो वहीं झांग ने 3 में जीत हासिल की है। सिंधू अपने ग्रुप का लगातार तीसरा मैच जीतकर टॉप पर मौजूद हैं। 

वहीं इससे पहले सिंधू ने ग्रुप ए के दूसरे मुकाबले में गुरुवार को दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ताइवान की ताई यू यिंग को हराया था। सिंधु ने यिंग को 14-21, 21-16, 21-18 से मात दी थी। दोनों के बीच यह मुकाबला एक घंटे और दो मिनट तक चला। वहीं सिंधु ने अपने पहले मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-2 जापान की अकाने यामागुची को हराया था।

वहीं पुरुष एकल वर्ग में भारत के समीर वर्मा ने गुरुवार को इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो को हराया था। वर्ल्ड नंबर-14 समीर ने ग्रुप बी के अपने दूसरे मैच में वर्ल्ड नंबर-10 सुगियार्तो को 21-16, 21-7 से हराया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 40 मिनट तक चला था। इससे पहले भारत के समीर अपने ग्रुप का पहला मुकाबला हार गए थे। उन्हें बुधवार को वर्ल्ड नंबर-1 जापान के केंतो मोमोता ने 21-18, 21-6 से हराया था। 

Created On :   14 Dec 2018 4:53 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story