वर्ल्ड इलेवन में हार्दिक की जगह मोहम्मद शमी की एंट्री

World XI Squad for Lord’s T20 2018: Mohammed Shami Replaces Hardik Pandya for T-20 Against West Indies
वर्ल्ड इलेवन में हार्दिक की जगह मोहम्मद शमी की एंट्री
वर्ल्ड इलेवन में हार्दिक की जगह मोहम्मद शमी की एंट्री
हाईलाइट
  • शमी के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को भी वर्ल्ड एकादश में जगह मिली है।
  • मैच टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
  • मोहम्मद शमी को विश्व एकादश टीम में शामिल किया गया है।
  • ये मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला जाएगा और इस मैच से होने वाली कमाई को तूफान में खराब हुए वेस्टइंडीज के स्टेडियमों के पुनर्निर्माण में किया जाएगा।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पत्नी की तरफ से लगाए जा रहे गंभीर आरोपों के बीच टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए एक अच्छी खबर है। मोहम्मद शमी को विश्व एकादश टीम में शामिल किया गया है। शमी के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को भी वर्ल्ड एकादश में जगह मिली है। वर्ल्ड इलेवन का चयन लॉर्ड्स में होने वाले एक विशेष मैच के लिए किया गया है। ये मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला जाएगा और इस मैच से होने वाली कमाई को तूफान में खराब हुए वेस्टइंडीज के स्टेडियमों के पुनर्निर्माण में किया जाएगा। मैच टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।  

 

Image result for mohammed shami-hardik pandya

 
 

हार्दिक की जगह शमी की एंट्री

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के बीमार होने के बाद शमी को वर्ल्ड इलेवन में जगह मिली है। हार्दिक पंड्या को वायरल संक्रमण है और इसलिए वो वर्ल्ड इलेवन में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद भी वर्ल्ड इलेवन में जगह बनाने में काम रहे हैं। 

 

 

Image result for LORDS T-20

 


31 मई को लॉर्ड्स में होगा T-20 मुकाबला

वर्ल्ड एकादश का चयन वेस्ट इंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में 31 मई को होने वाले T-20 मुकाबले के लिए किया गया है। इस मुकाबले से होने वाली कमाई को वेस्टइंडीज में पिछले  साल आए तूफान में क्षतिग्रस्त हुए स्टेडियमों के पुनर्निर्माण में किया जाएगा। अगर बात वर्ल्ड एकादश की करें तो इसमें भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के दो-दो खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल और अफगानिस्तान के एक-एक खिलाड़ी को टीम में जगह मिली है। वर्ल्ड एकादश की कमान इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन के हाथों में होगी। 

 

Image result for eoin morgan england

 

ICC विश्व एकादश टीम : इयोन मॉर्गन (कप्तान, इंग्लैंड), शाहिद आफरीदी (पाकिस्तान), तमीम इकबाल (बांग्लादेश), दिनेश कार्तिक (भारत), राशिद खान (अफगानिस्तान), संदीप लामिछाने (नेपाल), मिशेल मैक्लेनघन (न्यूजीलैंड), शोएब मलिक (पाकिस्तान), तिसारा परेरा (श्रीलंका), ल्यूक रॉन्ची (न्यूजीलैंड), आदिल राशिद (इंग्लैंड) और मोहम्मद शमी (भारत) ।

Created On :   29 May 2018 8:38 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story