अफगानिस्तान टेस्ट : विकेटकीपर ऋद्धिमान बाहर, दिनेश कार्तिक को मिला मौका

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से बेंगलुरु में खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को बाहर कर दिया गया है। BCCI की चयन समिति ने साहा की जगह दिनेश कार्तिक को मौका दिया है। ऋद्धिमान साहा को बाहर करने का कारण उनका चोटिल होना है। साहा के हाथ के अंगूठे में चोट लगी है। बता दें कि अफगानिस्तान टीम का यह पहला टेस्ट मैच है। वह इस मैच के जरिए टेस्ट क्रिकेट में एंट्री करने जा रही है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव अमिताभ चौधरी ने इस खबर की पुष्टि की है। अमिताभ ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि चोट के कारण साहा इस टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह दिनेश कार्तिक को इस टेस्ट के लिए विकेटकीपर चुना गया है।
UPDATE: Wriddhiman Saha ruled out of the @paytm Afghanistan Test.
— BCCI (@BCCI) June 2, 2018
The All-India Senior Selection Committee has named @DineshKarthik as the replacement. #INDvAFG #TeamIndia
Details - https://t.co/drNqHvsFu0 pic.twitter.com/hqquMTpqDP
गौरतलब है कि ऋद्धिमान साहा को IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए दूसरे क्वालीफायर मुकाबले के दौरान चोट लगी थी। भारतीय टीम की मेडिकल टीम इस चोट के बाद लगातार साहा पर नजर बनाए हुए थी। मगर अब मेडिकल टीम ने फैसला किया है कि साहा को आराम दिया जाना जरूरी है, ताकि वे इंग्लैंड के साथ होने वाली अहम टेस्ट सीरीज से पहले पूरी तरह स्वस्थ हो सकें। मेडिकल टीम ने बताया कि साहा को पूरी तरह ठीक होने में पांच से छह सप्ताह लगेंगे।
बता दें कि दिनेश कार्तिक ने अपना पिछला टेस्ट मैच साल 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। मगर फर्स्ट क्लास मैच में अब तक उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। यही कारण है कि उन्हें इस टेस्ट मैच के लिए मौका दिया गया है। कार्तिक ने फर्स्ट क्लास मैचों में 27 शतक के साथ 9000 से अधिक रन बनाए हैं, जबकि भारत के लिए 23 टेस्ट मैचों में उन्होंने 1 शतक और 7 अर्धशतक के साथ 1000 रन बनाए हैं।
Created On :   2 Jun 2018 6:28 PM IST