#WWC 2017: भारत की खराब शुरुवात, मिताली और हरमनप्रीत कौर ने संभाली पारी

डिजिटल डेस्क, लंदन। डर्बी में खेला महिला विश्वकप का मैच भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हैं। न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का मौका दिया है, जिसमें भारत की शुरुवात काफी खराब है। मात्र 31 रन पर ही 2 विकेट गिरा दिए इसके बाद कप्तान मिताली राज 33 रन और हरमनप्रीत कौर ने 11 रन बना कर पारी को संम्भाला। भारत ने बैटिंग करते हुए पूनम राउत ने 11गेंद खेल कर 4 रन बनाए और स्मृति मंधाना ने 24 गेंद पर सिर्फ 13 रन बनाए।
ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो का है, क्योंकि जो टीम इस मैच को जीतेगी वो सीधे सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्की करेगी। भारत अंक तालिका में चौथे स्थान पर है और न्यूज़ीलैड पांच अंको के साथ पाचवें स्थान पर है। इस मैच से मिले दो अंक इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों का भविष्य तय करेंगे और भारत इस मैच को जीत कर अपनी लगातार हार को रोकना चहेगी।
दोनों देशों की टीम
न्यूजीलैंड : सूजी बेट्स (कप्तान), सोफी डिवाइन, केटी पर्किंस, ली ताहुहु, रैचेल प्रीस्ट (विकेटकीपर), एमी सैटरथवेट, होली हडलेस्टन, केटी मार्टिन, ले कास्प्रेक, एरिन बर्मिंगहम, अमेलिया केर.
भारत : पूनम राउत, स्मृति मंधाना, मिताली राज(कप्तान), हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा(विकेटकीपर), शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी,राजेश्वरी गायकवाड़,पूनम यादव
Created On :   15 July 2017 12:19 PM IST