संन्यास पर उठ रहे सवालों का युवराज सिंह ने दिया यह जवाब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिग्गज आल-राउंडर युवराज सिंह ने क्रिकेट से संन्यास लेने के उठ रहे सवालों पर बड़ा बयान दिया है। मोनाको में आयोजित 18वें लॉरिअस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स में शिरकत करने गए युवराज ने कहा कि वह 2019 तक क्रिकेट खेलते रहेंगे और उसके बाद ही संन्यास का फैसला करेंगे। बता दें कि युवराज ने भारत के लिए आखिरी मैच जून 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। जिसके बाद से वह घरेलू क्रिकेट में खेलते नजर आए हैं। युवराज ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और टीम की तारीफ की जिसने दक्षिण अफ्रीका में वनडे और टी20 सीरीज में जीत हासिल की है।
IPLसे तय होगी वर्ल्डकप की राह
युवराज ने आगमी IPLसीजन-11 में अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर भी महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि यह टूर्नामेंट मेरे लिए बहुत जरूरी है और इस टूर्नामेंट के कारण ही मैं 2019 में खेलने के लिए आत्मविश्वास बना पाऊंगा। युवराज ने कहा कि मैं अपना क्रिकेट करियर साल 2019 तक जारी रखना चाहता हूं, जिसके बाद ही मैं संन्यास लेने का फैसला कर पाऊंगा। उन्होंने कहा कि मुझे जब तक किसी भी प्रकार के क्रिकेट खेलना का मौका मिलता रहेगा तब तक मैं खेलता रहूंगा। बता दें कि युवराज सिंह इस साल हुए IPLनीलामी में वापस अपनी पहली टीम किंग्स XI पंजाब द्वारा 2 करोड़ रुपए में खरीदे गए हैं।
युवराज को किस बात का रह जाएगा मलाल ?
गौरतलब है कि वर्ल्डकप 2011 में भारत की जीत के हीरो रहे युवराज सिंह ने कैंसर से लड़ाई जीतने के बाद मैदान में वापसी की थी। भारतीय क्रिकेट में युवराज एक जुझारू खिलाड़ी के रूप में हमेशा से जाने जाते रहे हैं चाहे वह बल्लेबाजी की बात हो या फिर गेंदबाजी की। युवराज ने आगे बात करते हुए कहा कि उन्हें टेस्ट टीम में जगह ना बना पाने का मलाल हमेशा रहेगा। युवराज ने कहा कि मैं जब 6-7 साल तक खेल चुका था और मेरा प्रदर्शन काफी बढ़िया हुआ करता था, तो टेस्ट टीम में बहुत से दिग्गज खिलाड़ी पहले से मौजूद थे। जिसके कारण मैं टेस्ट टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सका। उसके बाद जब मुझे मौके मिलने लगे तब मुझे कैंसर का सामना करना पड़ा।
Created On :   28 Feb 2018 11:31 PM IST