IPL 2018 : नीलामी में लगेगी 578 खिलाड़ियों की बोली, युवी समेत इन दिग्गजों पर रहेगी नजर

yuvraj singh irfan pathan ben stock and ashwin in IPL 2018 auction
IPL 2018 : नीलामी में लगेगी 578 खिलाड़ियों की बोली, युवी समेत इन दिग्गजों पर रहेगी नजर
IPL 2018 : नीलामी में लगेगी 578 खिलाड़ियों की बोली, युवी समेत इन दिग्गजों पर रहेगी नजर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2018 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं। यह नीलामी 27 और 28 जनवरी को होनी है। सभी टीमों ने अपने कुछ स्टार खिलाड़ियों को पहले ही रिटेन कर लिया है। उसके बावजूद इस बार की नीलामी में देश-विदेश के 578 खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं। इस नीलामी में दिग्गज भारतीय सिक्सर किंग युवराज सिंह, स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह, तेज गेंदबाज जहीर खान और ऑलराउंडर इरफान पठान समेत कई दिग्गजों पर नजर रहने वाली है।

नीलामी के दौरान कुछ ऐसे दिग्गज भी हैं, जिसे अगर इस साल किसी IPL टीम ने नहीं खरीदा तो इस टूर्नामेंट में उनकी वापसी लगभग खत्म हो जाएगी। इनमें श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा, ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन, भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान, पिछले साल राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स टीम की तरफ से खेलने वाले भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान और भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज मनोज तिवारी शामिल हैं।


16 मार्की खिलाड़ियों की लिस्ट

इस IPL नीलामी के लिए 16 मार्की खिलाड़ियों की लिस्ट में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और टीम इंडिया के ऑफस्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी शामिल किया गया है। इस लिस्ट में युवराज सिंह का नाम भी है। इनके अलावा ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट भी नीलामी में मार्की खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। IPL 2018 की नीलामी 27 और 28 जनवरी को बेंगलरु में होगी।

8 स्लैब में 578 खिलाड़ियों की लगेगी बोली
गौरतलब है कि IPL 2018 नीलामी के लिए 1 हजार से अधिक खिलाड़ियों का पंजीकरण हुआ था, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को ताजा लिस्ट जारी करते हुए इसकी संख्या 578 कर दी है। क्रिकेटर्स को उनकी प्रोफाइल के आधार पर 8 स्लैब में रखा गया है।

इंटरनेशनल (भारतीय और विदेशी) के लिए स्लैब क्रमश: दो करोड़ रुपए, 1.5 करोड़ रुपए, एक करोड़ रुपए, 75 लाख रुपए और 50 लाख रुपए रखे गए हैं, जबकि अनकैप्ड खिलाड़ियों का आधार मूल्य क्रमश: 40 लाख रुपए, 30 लाख रुपए और 20 लाख रुपए हैं।

Created On :   21 Jan 2018 10:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story