जहीर खान के आने से गेंदबाजी को मिलेगा फायदा : जड़ेजा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। "भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रवि शास्त्री को टीम इंडिया का मुख्य कोच घोषित करने के साथ ही जहीर खान और राहुल द्रविड़ को नई जिम्मेदारियां सौंपी है। जहीर खान को भारतीय गेंदबाजी का कोच बनाया और पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को विदेशों में होने वाली टेस्ट मैचों के लिए बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया।" यह बात ऑलराउंडर रविन्द्र जड़ेजा ने कही है।
जहीर को भारतीय टीम में गेंदबाजी कोच नियुक्त किए जाने के बाद ऑलराउंडर रविन्द्र जड़ेजा ने कहा है कि "जहीर के पास काफी अनुभव है, हमारे तेज गेंदबाजों को उनकी उपस्थिति का फायदा मिलेगा, क्योंकि ओवरसीज का उनको काफी अनुभव है।" जडेजा ने ये भी कहा कि क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां आपको हमेशा कुछ नया सीखने को मिलता है और मैं भी उनसे सीखने और अनुभव प्राप्त करने की कोशिश करूंगा।
दुनिया के "रिवर्स स्विंग के किंग" कहे जाने बाले जहीर खान ने अब तक 92 टेस्ट मैच मे 311 विकेट लिए हैं और वनडे में 200 मैच में 282 विकेट चटकाए हैं, उन्होंने टी-20 में 17 मैच में 17 विकेट लिए हैं। नए कोच को लेकर टीम इंडिया श्रीलंका जाएगी, जिसमें नए कोच का टेस्ट लंका की धरती पर होगा। भारत अपना पहला मैच 26 जुलाई को खेलेगा। इसके लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है।
Created On :   13 July 2017 4:40 PM IST