जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को उसी की धरती पर पछाड़ा, वनडे सीरीज पर किया कब्जा

Zimbabwe captures Sri Lanka on the same ground, captures one day series
जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को उसी की धरती पर पछाड़ा, वनडे सीरीज पर किया कब्जा
जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को उसी की धरती पर पछाड़ा, वनडे सीरीज पर किया कब्जा

डिजिटल डेस्क, कोलंबो। श्रीलंका और जिम्बाब्वे के अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में बेहद कमजोर टीम जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को वनडे सीरीज में 3-2 से हरा दिया है। 5 मैचों की इस सीरीज में जिम्बाब्वे ने 3 मैच जीत कर सीरीज पर कब्जा कर लिया है।

जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम ने श्रीलंका को उसी की धरती पर मात देदी। महिंदा राजपक्षा अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुए मैच हुआ। जिसमें जिम्बाब्वे ने 2009 के बाद अपने घर से बाहर पहली बार सीरीज जीती है।

जिम्बाब्वे ने सीरीज के पहले ही मैच में शानदार जीत दर्ज की। वहीं श्रीलंका ने अपनी वापसी के साथ लगातार 2 मैच में जीच हांसिल की। लेकिन जिम्बाब्वे ने लगातार 2 मैच जीतकर श्रीलंका को धूल चटा दी ।

सीरीज के अखरी में मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीत कर गेंदबाजी लेकर श्रीलंका को 50 ओवरों में 8विकेट पर 203 रन पर रोक दिया। 204 के लक्ष्य को पीछा करने को उतली जिम्बाब्वे ने 38.1 ओवर में 7 विकेट खोकर अपने लक्ष्य को हांसिल कर लिया। मैच के हीरो रहे हैमिल्टन मसाकाद्जा 73 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई। सिर्फ 31 रन पर ही 3 विकेट खो दिए। दनुष्का गुणातिलका ने 52 रन बनाकर पारी को संभाला, लेकिन कोई भी उनका साथ नहीं दे पाया। कप्तान एंजेलो मैथ्यूज भी 24 रन बानकर आउट हो गए। वहीं गुणारत्ने ने नाबाद 59 रन बनाए।
इतिहास में ये दूसरा मौका है जब सीरीज मे 1-2 से बढ़त लेने के बाद भी श्रीलंका सीरीज को हार गई हो।

Created On :   11 July 2017 11:18 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story