जिदान ने छोड़ा रियल मैड्रिड, 5 दिन पहले ही दिलाया था चैंपियन्स लीग खिताब

Zinedine Zidane quits Real Madrid, says- its time for change
जिदान ने छोड़ा रियल मैड्रिड, 5 दिन पहले ही दिलाया था चैंपियन्स लीग खिताब
जिदान ने छोड़ा रियल मैड्रिड, 5 दिन पहले ही दिलाया था चैंपियन्स लीग खिताब

डिजिटल डेस्क, मैड्रिड। स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है। उन्होंने रियल मैड्रिड के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। जिदान के मार्गदर्शन में पांच दिन पहले ही रियल मैड्रिड ने चैंपियन्स लीग का टाइटल अपने नाम किया था। रियल मैड्रिड का यह लगातार तीसरा चैंपियन्स लीग खिताब था। इस बड़ी जीत के एक हफ्ते के अंदर ही जिदान का यह फैसला फुटबॉल प्रेमियों के लिए अचरज भरा है।

फ्रेंच फुटबॉल टीम के स्टार मिडफिल्डर रहे जिदान ने गुरुवार को रियल मैड्रिड क्लब को छोड़ने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यह रियल मैड्रिड को छोड़ने का सही समय है। अब क्लब के खिलाड़ियों को खेल की नई तकनीक की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, "अब जाने का समय है। खिलाड़ियों को दूसरे और नए तरीकों को सीखने की जरूरत है।"

जिदान ने इस दौरान यह भी स्पष्ट किया कि यह फैसला पूरी तरह उनका है और यह फैसला लेने के लिए उन्हें किसी ने फोर्स नहीं किया है। जिदान ने कहा, "यह मेरा फैसला है। कई लोगों के लिए यह बिना सेंस वाला है, लेकिन ये मैंने अपने लिए किया है। मुझे थोड़ा चेंज चाहिए था और मैं यह करने जा रहा हूं।"

45 वर्षीय जिदान का यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब पांच दिन पहले ही रियल मैड्रिड ने इंग्लिश फुटबॉल क्लब लिवरपुल को 3-1 से हराकर चैंपयन्स लीग का खिताब जीता था। जिदान के नेतृत्व में रियल मैड्रिड का यह लगातार तीसरा खिताब था। युक्रेन की राजधानी कीव के ओलम्पिस्की नेशनल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में हुए इस मुकाबले के बाद जिदान ने बॉब पैसली और कार्लो एंसलोटी के कोच रहते हुए तीन बार यूरोपियन कप जीतने की बराबरी की थी। रियल मैड्रिड को तीन बार चैम्पियन्स लीग खिताब दिलाने के साथ ही जिदान ने ला लीगा में भी अपनी टीम को एक खिताब जिताया है।

Created On :   31 May 2018 6:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story