शादी के बंधन में बंधे युवा क्रिकेटर सरफराज खान, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं शादी की तस्वीरें और वीडियो
- कश्मीरी लड़की रोमाना के साथ की शादी
- सोशल मीडिया पर सरफराज ने शेयर की तस्वीरें
- क्रिकेटर्स से लेकर फैंस दे रहे बधाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने शादी कर ली है। उन्होंने कश्मीर की रहने वाली रोमाना जहूर निकाह किया है। सरफराज का जन्म जहां मुंबई में हुआ था वहीं जहूरा की पैदाइश कश्मीर की है। कश्मीर के शोफिया जिले के पेशपोरा गांव में गुपचुप तरीके से हुई इस शादी की तस्वीरें जैसे ही सामने आईं सोशल मीडिया पर हलचल मच गई।
क्रिकेटर्स और फैंस दे रहे हैं बधाई
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इन तस्वीरों में सरफराज खान काले रंग की शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं जबकि उनकी पत्नी ने लाल रंग को जोड़ा पहने हुए नजर आ रही हैं। शादी की ये तस्वीरें सरफराज ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर की हैं।
पोस्ट के कैप्शन में क्रिकेटर ने लिखा, "अल्हम्दुलिल्लाह मैरिड"। इसके साथ सरफराज ने एक रेड हार्ट भी बनाया। उनकी इस पोस्ट पर क्रिकेटर्स से लेकर फैंस तक उनको बधाईयां दे रहे हैं। क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने सरफराज खान को शादी की बधाई देते हुए लिखा, "क्या बात है! बहुत बहुत बधाई।" उनके अलावा अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, क्रिस गेल और कई क्रिकेटर्स ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी। क्रिकेटर्स के अलावा फैंस भी न्यूली वेड कपल को खूब बधाई दे रहे हैं।
घरेलू क्रिकेट में रहा शानदार परफॉर्मेंस
इस सीजन आईपीएल में सरफराज का प्रदर्शन निराशाजनक था। लेकिन रणजी ट्रॉफी में उनका परफॉर्मेंस शानदार रहा। सरफराज ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई की तरफ से 39 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 74.14 औसत से 3559 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक शामिल हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 301 रन का रहा है। हालांकि अभी तक इंडियन टीम में जगह बनाने में यह खिलाड़ी असफल रहे हैं। इस बार रणजी सीजन में उनके धमाकेदार परफॉर्मेंस को देखते हुए कयास लगाए जा रहे थे कि वेस्टइंडीज या फिर आयरलैंड दौरे के लिए उनका भारतीय टीम में चयन हो जाएगा। लेकिन उनको टीम में शामिल नहीं किया गया। जिसके बाद सुनील गावस्कर और वसीम जाफर जैसे पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने बीसीसीआई और चयन समिति पर सवाल भी उठाए।
Created On :   7 Aug 2023 9:33 PM IST