Bareilly Internet Shutdown: उत्तर प्रदेश के गृह विभाग का बड़ा एक्शन, बरेली में 48 घंटों के लिए इंटरनेट सेवाएं की बंद

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले हफ्ते भड़की हिंसा के बाद से प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। बीते गुरुवार को प्रशासन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल को लेकर बड़ा कदम उठाया है। भड़काऊ पोस्ट पर लगाम कसने के लिए इंटरनेट सेवाएं 48 घंटों के लिए बंद कर दी है। इसके अलावा क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव का माहौल को ध्यान में रखते हुए बरेली और पड़ोसी जिलों में सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं।
कब से कब तक रहेगा प्रतिबंध
राज्य के गृह विभाग ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें बताया गया कि बरेली जिले में मोबाइल से संबंधित इंटरनेट, ब्रॉडबैंड और एसएमएस सेवाएं 2 अक्टूबर दोपहर 3 बजे से बंद कर दी गई है, जो 4 अक्टूबर दोपहर 3 बजे के बाद बाहल की जाएगी। इस संबंध में गृह सचिव गौरव दयाल ने बताया कि यह आदेश फेसबुक, यूट्यूब और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के गलत उपयोग के कारण जारी किया गया है। इनके जरिए कुछ अपवाद अफवाहें फैलाने और अशांति भड़काने का काम कर रहे हैं।
इस वजह से उठाया यह कदम
आदेश के मुताबिक, यह फैसला शांति और सार्वजिनक व्यवस्थाओं को सुचारू रुप से बनाए रखने के लिए लिया गया है। इसके अलावा गुरुवार को बड़े अधिकारियों के साथ फोर्स ने शहर भर में फ्लैग मार्च किया। यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है कि 26 सितंबर को बरेली में हिंसक झड़पें हुई थी। यह घटना आई लव मोहम्मद पोस्टर के विवाद को लेकर हुई थी। इस दौरान जुमे की नमाज के बाद कोतवाली इलाके की एक मस्जिद के बाहर दो हजार से ज्यादा लोग इकत्रित हो गए थे।
Created On :   3 Oct 2025 5:02 AM IST